रांची। सोशल मीडिया में त्रिकूट रोपवे हादसे के रेस्क्यू का पुराना VIDEO निशिकांत दुबे ने पोस्ट किया है। हालांकि उस VIDEO के साथ जो उन्होंने बातें लिखी है, उसे लेकर ट्रोलर्स उन्हें खूब निशाने पर ले रहे हैं। दरअसल रोपवे के रेस्क्यू का VIDEO पोस्ट कर निशिकांत दुबे ने लिखा था कि,.. प्रधानमंत्री जी ने मेरे लोकसभा के त्रिकूट रोप वे हादसे में फँसे सभी लोगों की जान बचाने के ऑपरेशन को खुद ही देखा , जान बची, यह सभी लोग ऐसे थे, जिन्होंने कभी हेलिकॉप्टर नहीं देखा था। फिर एक बार मोदी सरकार…

इस पोस्ट में “कभी हेलीकाप्टर नहीं देखा” वाले शब्द पर ट्रोलर्स निशिकांत दुबे को खूब निशाने पर ले रहे हैं। माधव करन नाम के यूजर्स ने लिखा है कि कितनी घटिया सोच से लिख रहे हैं. लोगों की जान जोखिम में थी और लिख रहे हैं ऐसे लोगों को बचाया जिन्होंने कभी हेलीकॉप्टर नहीं देखा था. लगता है अब इस पार्टी के लोगों में सारी संवेदना भी खत्म हो चुकी है। वहीं रवि ने लिखा है तो आप क्या कहना चाहते हैं कि हेलीकॉप्टर देखने के लिए आम लोग हैं ऐसे हादसे का शिकार बनते रहे वह क्या उच्च विचार है आपके।

वहीं मोहम्मद शाहनवाज ने लिखा है कि हेलिकॉप्टर नहीं देखा था…..इस बात का क्या मतलब? आपदा में अवसर ढूंढ रहे हैं..जबकि फकीर आदमी नाम के यूजर ने लिखा है कि और दो लोग रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान गिर कर मर गए थे, उनका ?? मानस कुमार ने लिखा है कि, कुछ तो शर्म करो सर. उधर लोगों की जान जोखिम पर थी ऐसे में सरकार का फर्ज़ था उनकी रक्षा करना। अब आप तो इसको एहसान से जोड़ रहे हैं। कुछ तो संवेदना छोड़िए।

इधर सत्य-असत्य नाम के हैंडल से लिखा है कि सरकार का काम ही हैं जनता की सेवा करना इसमें कोई एहसान तो किया नहीं और जता क्यों रहे हैं वोट देके जनता ने लाया अब उनका काम हैं लोगो की सेवा करना…जबकि अंकेश मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा है कि.. ये क्या बात हुई हेलिकॉप्टर नहीं देखा। ये तो सरकार का कर्तव्य है कोई अहसान नहीं

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...