दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव नहीं रहे, 83 की उम्र में ली अंतिम सांस…

हैदराबाद। दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित अपने आवास पर लंबी बीमारी के बाद अंतिम सांस ली। उनके निधन से फिल्म उद्योग, उनके चाहनेवालों और राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
दुखद बात यह है कि अभिनेता ने सिर्फ दो दिन पहले ही अपना 83वां जन्मदिन मनाया था।
उम्रजनित बीमारियों से थे पीड़ित
रिपोर्ट्स के मुताबिक कोटा श्रीनिवास राव पिछले कुछ समय से उम्रजनित बीमारियों से जूझ रहे थे और रविवार को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन से ना सिर्फ तेलुगु सिनेमा बल्कि पूरे भारतीय फिल्म जगत को गहरा झटका लगा है।
राजनीति में भी रहा था योगदान
1999 में उन्होंने विजयवाड़ा से भाजपा विधायक के रूप में चुनाव जीतकर जनसेवा के क्षेत्र में भी अपनी पहचान बनाई थी। वे 2004 तक विजयवाड़ा पूर्व सीट से विधानसभा सदस्य रहे।
मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने जताया शोक
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा,
“अपने वर्सेटाइल रोल्स से दर्शकों का दिल जीतने वाले कोटा श्रीनिवास राव का निधन अत्यंत दुखद है। चार दशकों में उनका सिनेमाई योगदान अविस्मरणीय है। उनका जाना तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के लिए अपूरणीय क्षति है।”
सिनेमा में 750 से ज्यादा फिल्मों का योगदान
1942 में आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के कांकिपाडु में जन्मे कोटा श्रीनिवास राव ने 1978 में ‘प्रणाम खरीदू’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। अपने चार दशक से अधिक लंबे करियर में उन्होंने तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं की 750 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया।
पद्मश्री से हो चुके थे सम्मानित
भारतीय सिनेमा में उनके उत्कृष्ट योगदान को देखते हुए भारत सरकार ने उन्हें वर्ष 2015 में ‘पद्मश्री’ से सम्मानित किया था। उन्हें कई राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पुरस्कार भी मिले।
यादगार फिल्में और अमिट छाप
उनकी प्रमुख फिल्मों में ‘आहा ना पेल्लांता!’, ‘प्रतिगतना’, ‘खैदी नंबर 786’, ‘शिवा’ और ‘यमलीला’ शामिल हैं। विलेन से लेकर कॉमिक और गंभीर किरदारों तक, उन्होंने हर भूमिका को जीवंत बना दिया।
सिनेप्रेमियों और साथियों की आंखें नम
कोटा श्रीनिवास राव के निधन से न केवल फिल्मी जगत बल्कि उनके हजारों-लाखों चाहनेवालों के दिलों में शोक की लहर है। सोशल मीडिया पर कलाकारों और फैंस ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी।