12th Topper Jeenat Parveen: दिल में हौसला हो, तो फिर अभाव कहां रास्ता रोक पाती है। कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो, तो मंजिल खुद ब खुद करीब आ जाती है। अब जीनत को ही देख लीजिये। पापा घूम-घूमकर ठेले पर सब्जी बेचते हैं और बेटी ने पूरे झारखंड में टॉप कर इतिहास रच दिया। रांची की जीनत परवीन ने 12वीं में 94% नंबर लाकर आर्ट्स में टॉप किया। रांची के कांके स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स प्लस टू हाई स्कूल की छात्रा जीनत शहर से करीब 12 किमी दूर सतकनादू गांव की रहने वाली हैं।

जीनत प्रवीन को आर्ट्स स्ट्रीम में 472 अंक मिले हैं. लेकिन, जीनत प्रवीन के लिए सफलता की राह इतनी आसान नहीं रही है. मंगलवार को रिजल्ट जारी होने के करीब दो घंटे बाद जब जीनत को स्कूल के टीचर ने स्टेट टॉपर होने की सूचना दी तो उसे यकीन नहीं हुआ। जीनत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उसे इतना तो भरोसा था कि रिजल्ट बेहतर होगा, लेकिन, यह नहीं सोचा था कि पूरे राज्य में अव्वल रहेगी। जीनत का सपना आईएएस बनने का है।

video

वह कहती हैं, मेरे अब्बू-अम्मी ने कड़ी मेहनत कर हम लोगों की पढ़ाई-लिखाई में कोई कमी नहीं रहने दी। मेरा अरमान है कि मैं उन्हें हर तरह की खुशी देने के काबिल बन सकूं।जीनत के पिता साबिर अंसारी को जब यह खबर मिली तो उनकी आंखों से आंसू निकल आए। उन्होंने कहा कि मैं हर रोज आस-पास के बाजार में सब्जी बेचकर परिवार की गाड़ी खींचता हूं। आज बिटिया का जो रिजल्ट आया है, उसने मेरे संघर्ष को सुकून दिया है। बिटिया आगे जहां भी और जैसे भी पढ़ना चाहेगी, उसे पढ़ाएंगे।

जीनत परवीन के पिता फेरी का काम करते हैं और गांव में घूम-घूम कर सब्जी बेचते हैं। जीनत परवीन बताती हैं कि उसके गांव से उसका स्कूल करीब 10 किलोमीटर दूर है। उसने कभी भी स्कूल नहीं छोड़ा है। हर रोज नियमित स्कूल जाने और लगन से पढ़ाई करने की वजह से उसने राज्य भर में सबसे बेहतर स्थान पाया है। वहीं जीनत के पिता बताते हैं कि बेटी को अच्छी शिक्षा देने के लिए वह दिन-रात मेहनत करते थे. बेटी का सपना था पढ़ाई करना तो उसे अच्छी शिक्षा दे रहे थे।

जीनत ने दसवीं में भी 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाए थे। बावजूद उसने आर्ट्स स्ट्रीम की पढ़ाई करने की ठानी थी। जीनत प्रवीन बताती हैं कि वह बड़ी होकर आईएएस बनना चाहती हैं। इस वजह से उसने आर्ट्स की पढ़ाई की है. उसने कहा कि जब वह आर्ट्स विषय ले रही थीं तो कई शिक्षकों ने उसे मना भी किया था, लेकिन, खुद के जिद्द और आईएएस बनने के सपने की वजह से उसने आर्ट्स की पढ़ाई की।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...