बिहार : आरा में सर्किट हाउस रोड पर एक्सिस बैंक की शाखा लूट की खबर आ रही है। खबर है कि लुटेरे बैंक के अंदर ही हैं और पुलिस ने पहुंचकर ब्रांच को बाहर से घेर लिया है। पुलिस ने अंदर फंसे लुटेरों से एनकाउंटर के खतरे के मद्देनजर इलाके को भी सील कर दिया है और आस-पास से लोगों को हटाया जा रहा है।

सीनियर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। अपराधियों के अंदर ही होने की सूचना है और पुलिस ने चारों ओर से बैंक को घेर रखा है। आरा सर्किट हाउस रोड को बंद कर दिया गया है। एक्सिस बैंक के मैनेजर बाहर हैं लेकिन कुछ कर्मचारी अंदर हैं।

हथियारबंद क्रिमिनल हैं जो बैंक स्टाफ से लॉकर की चाबी ले चुके हैं। पुलिस ने दो कर्मचारियों को बैंक के किसी दूसरे रास्ते से बाहर निकाला है। मेन गेट का शटर लुटेरों ने गिरा दिया है। यह अभी पूरी तरह साफ नहीं है कि अंदर कितने कर्मचारी और ग्राहक हैं जो लुटेरों के एक तरह से बंधक बन चुके हैं। मौके पर मौजूद सीनियर पुलिस अफसर लुटेरों से सरेंडर की अपील कर रहे हैं और संभावित मुठभेड़ के लिए चाक-चौबंद हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...