ब्रेकिंग न्यूज : बिहार में भोजपुर के एक्सिस बैंक में बुधवार को 14 मिनट में 15 लाख की डकैती हुई है। बैंक लूटे जाने की खबर मिलने पर पुलिस ने बैंक की इमारत को घेर लिया और सरेंडर- सरेंडर चिल्लाती रही। लेकिन बदमाश पुलिस के पहुंचने से पहले ही निकल भागे ।

भोजपुर के एक्सिस बैंक में सुबह करीब 10 बजकर 15 मिनट पर 7 से 8 अपराधी कस्टमर बनकर बैंक में घुसे । बैंक का शटर अंदर से गिरा दिया। बैंक के 12 स्टाफ को बंधक बनाया। मोबाइल छीने। मारपीट कर कर्मचारियों को कैंटीन में बंद कर दिया। इसी दौरान एक कर्मचारी ने सायरन बजा दिया।

15 मिनट बाद एसपी प्रमोद कुमार समेत 150 से ज्यादा पुलिसकर्मी पहुंच गए। भोजपुर पुलिस की स्पेशल टीम को भी बुला लिया गया। पुलिस ने बैंक को चारों ओर से घेर लिया। कुछ पुलिसकर्मी राइफल -पिस्टल लेकर छत पर तैनात हो गए।

30 मिनट तक पुलिस वाले सरेंडर करने के लिए बैंक के बाहर से अनाउंसमेंट करते रहे। हालांकि बदमाश पुलिस के पहुंचने से एक मिनट पहले ही स्टाफ को कैंटीन में बंधकर बनाकर कैश लेकर भाग गए थे।

बैंक स्टाफ के मुताबिक, दो कर्मचारियों को बदमाश लॉकर तक ले गए थे। लेकिन वो लॉकर नहीं खोल पाए। सिर्फ काउंटर पर रखे 15 लाख रुपए ही लूट पाए। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है।

अंदर आकर बोले- बैंक अकाउंट खुलवाना है

सबसे पहले बैंक में अकाउंट खुलवाने के नाम पर दो अपराधी घुसे और 15 लाख रुपए लूट लिए। दो अपराधियों के बाद बाकी 5 अपराधी भी अंदर आ गए। शहर के चारों ओर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नाकेबंदी की गई है।

बैंक, चौक चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...