चाईबासा: पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो जवान जख्मी हो गए हैं. इन दोनों घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची लाया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार चाईबासा नक्सल प्रभावित इलाका गोइलकेरा थाना क्षेत्र के हुसीपी में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस एनकाउंटर में सीआरपीएफ की 60वीं बटालियन के हेड कांस्टेबल मुन्ना कुमार और सुशांत कुमार घायल हो गए हैं।

पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ, कोबरा और जिला पुलिस के जवान एक करोड़ के इनामी मिसिर बेसरा की तलाश में सर्च अभियान चला रहे थे. इसी दौरान घात लगाकर नक्सलियों ने फोर्स पर फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान सीआरपीएफ के 60 बटालियन के हेड कांस्टेबल मुन्ना कुमार और सुशांत कुमार दोनों को गोली लग गई .. मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों ने अपने दोनों साथियों को सुरक्षित जंगल से बाहर निकालते हुए नक्सलियों के खिलाफ फायरिंग भी जारी रखा. पुलिस की फायरिंग से घबराकर नक्सली जंगल की तरफ फरार होने में कामयाब हो गए. पुलिस की पूरी टीम नक्सलियों की खोज में जंगलों और बीहड़ो की खाक छान रही है।

घायल जवानों को किया गया एयरलिफ्ट

वहीं नक्सलियों की गोलीबारी में गोली लगने से घायल दोनों सीआरपीएफ के जवानों को आनन फानन में एयरलिफ्ट कर रांची भेज दिया गया. इन घायल जवानों में एक की स्थिति काफी गंभीर है क्योंकि उनके सीने के पास गोली लगी है. जिनका चिकित्सकों की निगरानी में इलाज किया जा रहा है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...