झारखंड : मछली पकड़ने के चक्कर में नदी में फंसे दो लोग…उफनते पानी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, जानिए क्या है पूरा मामला

Jharkhand: Two people trapped in the river while fishing... Rescue operation continues in the surging water, know what is the whole matter

झारखंड में लगातार हो रही बारिश से कई नदियां उफान पर आ गई है. इसी बीच कोयल नदीं में आई बाढ़ में दो मछुआरे फंस गए थे. हालांकि दोनों मधुआरों को देर रात एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर लिया है. साथ ही मेडिकल जांच के बाद मछुवारों को घर भेज दिया गया है.

बता दें कि बीते गुरूवार दोपहर को कोटांगेर गांव निवासी बिरसा लोहरा और बुधवा आइंद, कोयल नदी में मछली पकड़ने गए थे. इन लोगों के द्वारा नदी में मछली पकड़ने के लिए नदी में जाल लगाया था जिसे निकालने के दौरान ही अचानक नदी में पानी का जलस्तर बढ़ गया और दोनो नदी के बीच के चट्टान में फंस गए थे.

नदी में फंसे होने की जानकारी कैसे मिली थी?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  गुरुवार को बिरसा लोहरा और बुधवा आइंद जब कोयल नदी में फंसे उस समय किसी ने नही देखा था. नदी के किनारे सटे गांव के कुछ बच्चों ने देखा कि नदी में पानी 15 फिट ऊपर बह रहा है और बीच मे दो युवक बचाओ बचाओ चिल्ला रहे हैं, बच्चों ने घटना की जानकारी गांव में जाकर दी. इसके बाद खबर आग की तरह फैल गई.

जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को मामले की जानकारी दी. रनिया थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल और बीडीओ प्रशांत डांग मौके पर पहुंचे और स्थिति की जानकारी जिले के उच्चाधिकारियों को दी. घटना की सूचना पाकर स्थानीय विधायक सुदीप गुड़िया भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन

विधायक की पहल पर एनडीआरएफ की टीम गुरुवार शाम पहुंची और राहत कार्य में जुट गई. नदी में जलस्तर ज्यादा और रात होने के कारण एनडीआरएफ की टीम को खासा परेशानी हुई लेकिन बाद में बीडीओ प्रशांत डांग ने रात साढ़े 11 बजे एक जेनरेटर की मदद से जंगलों के बीच लाइट की व्यवस्था कराने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

 

 

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान स्थानीय विधायक रहे मौजूद

इस दौरान एनडीआरएफ की टीम जब रेस्क्यू अभियान चला रहा थी कि अचानक उनका रस्सी नदी के चट्टान में फंस कर टूट गई, जिसके चलते एनडीआरएफ के कुछ जवान घबरा गए लेकिन टीम ने सूझबूझ के साथ पानी के तेज बहाव के बीच दोनों मछुवारों का रेस्क्यू किया.

अभियान के समय तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया, बीडीओ प्रशांत डांग, थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.

Related Articles