बांका। एक तरफ केके पाठक बिहार में चौपट हो चुकी शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिश में जुटे हैं, दूसरी तरफ शिक्षक ही विभाग की मट्टी पलीत करने में जुटे हुए हैं। स्कूल, जिसे शिक्षा का मंदिर कहा जाता है, वहीं मटन-मांस और दारू पार्टी चल रही है। मामले में विभाग ने दो प्रभारी हेडमास्टर और शिक्षक को निलंबित कर दिया है। हालांकि इस मामले में पहले ही सभी जेल भेजे जा चुके हैं।

मामला बांका जिले के राजकीय बुनियादी मध्य विद्यालय चिलकावर का है, जहां क्रिसमस डे पर शिक्षक स्कूल में ही शराब पार्टी कर रहे थे। उत्पाद विभाग में शराब पार्टी करते हुए स्कूल से रंगे हाथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मामले में विभागीय कार्रवाई करते हुए दो प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं एक शिक्षक को निलंबित किया गया है।जानकारी के मुताबिक रजौन प्रखंड अंतर्गत राजकीय बुनियादी मध्य विद्यालय चिलकावर में क्रिसमस डे के दिन शराब पार्टी करते हुए दो प्रभारी प्रधानाध्यापक, एक शिक्षक और दो प्लंबर मिस्त्री को उत्पाद विभाग ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

विभागीय ने कार्रवाई करते हुए स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक अमरेश कुमार यादव, प्रखंड शिक्षक प्रोन्नत मध्य विद्यालय सुजालकोरामा के प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमार गौरव एवं प्राथमिक मध्य विद्यालय जगरनाथपुर की पंचायत शिक्षक बजरंगी दास को निलंबित कर दिया गया है।वहीं पंचायत शिक्षक प्राथमिक विद्यालय जगरनाथपुर के बजरंगी दास के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करते हुए विद्यालय में शराब का सेवन करने और जेल जाने के आरोप में निलंबित कर विभागीय कार्रवाई किया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...