बक्सर । बिहार में लड़कियों में आपस में ही शादी का कुछ ज्यादा ही मामला आने लगा है। नया मामला बक्सर का है, जहां सुपौल और अररिया जिले की रहने वाली दो लड़कियों ने शादी कर ली। बताया जा रहा है कि दोनों पहले दोस्त थी और फिर इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने स्थानीय नगर के डुमरेजिन मंदिर में शादी रचा ली। दोनों युवतियां कोरानसराय में संचालित आर्केस्ट्रा ग्रुप में एकसाथ काम करती हैं। त्रिवेणीगंज सुपौल की अनीशा पति की भूमिका में है, जबकि जयनगर अररिया की पायल कुमारी पत्नी की भूमिका में है।

शनिवार को स्थानीय अनुमंडल कोर्ट परिसर में कागजात तैयार कराने के लिए पहुंची दोनों युवतियों ने मंदिर में शादी करने की जानकारी दी।शादी के दौरान दोनों लड़कियों ने दलील दी कि वह एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकतीं, इसलिए जिंदगी भर साथ रहने का वादा किया है। स्थानीय कोर्ट परिसर में कागजात तैयार कराने के बाद डुमरेजिन मंदिर में पहुंचकर शादी रचाई। दोनों युवतियों ने बताया कि हमारी जो दोस्ती थी, उसे हमने रिश्ते में बदल दिया और एक-साथ जीने और मरने की कसमें खाई हैं।

जानकारी के अनुसार, सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज की अनीशा कुमारी 22 वर्ष उमेश सरदार की पुत्री है। अररिया जिले के जयनगर निवासी फेंकू सरदार की बेटी पायल कुमारी की उम्र 21 वर्ष है। दोनों पिछले दो-तीन वर्षों से एकसाथ आर्केस्ट्रा कंपनी में डांस प्रोग्राम का काम करती हैं। शादी के बाद अनीशा ने बताया कि वह बचपन से ही लड़कियों के साथ रही है और कभी भी किसी लड़के के साथ रहने की बात नहीं सोची थी।

लड़कियों के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों पिछले तीन साल से आर्केस्ट्रा में काम कर रही हैं। इस दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और प्यार हो गया। अनीशा ने बताया कि दोनों ने स्वेच्छा से शादी करने का फैसला लिया। उसने अपने घरवालों को इसकी जानकारी दे दी है। वहीं पायल के घरवालों को अभी इसकी जानकारी नहीं है। शादी रचाने के बाद अनीशा और पायल दोनों अपने गांव त्रिवेणीगंज (सुपौल) माता-पिता का आशीर्वाद लेने जाएंगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...