नोएडा: सरहद पार कर भारत आई पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर रविवार (13 अगस्त) को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में शामिल हुई और अपने घर पर तिरंगा झंडा फहराया. सीमा फिलहाल उत्तर प्रदेश के नोएडा में रह रही है और उसने अपने पति सचिन के साथ तिरंगा लहराया और देश के स्वतंत्रता दिवस के जश्न का हिस्सा बनी. इस दौरान, सीमा के वकील एपी सिंह भी वहां मौजूद थे उन्होंने बताया कि सीमा बॉलीवुड फिल्मों में काम नहीं करेगी और उसको बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए जो ऑफर मिला था, वह भी उसने ठुकरा दिया है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कल यानी रविवार को सीमा और सचिन ने तिरंगा लहराते हुए ‘भारत माता की जय’ और ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे भी लगाए. पिछले दिनों खबरें थीं कि सीमा हैदर को बॉलीवुड फिल्म में काम करने के लिए ऑफर मिला है. इसे लेकर राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता ने सीमा को चेतावनी दी थी।

पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...