सोमा मुंडा हत्याकांड: आर-पार के मूड में आदिवासी संगठन! 16 जनवरी तक गिरफ्तारी नहीं हुई तो 17 को थमेगा झारखंड
Soma Munda murder case: Tribal organizations are in a do-or-die mood! Jharkhand will come to a standstill on the 17th if arrests are not made by January 16th.

खूंटी : खूंटी सदर प्रखंड के हुटार स्थित जियारप्पा गांव में सोमवार को एदेल संगा पड़हा राजा स्वर्गीय सोमा मुंडा की स्मृति में एक भव्य श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. कार्यक्रम में हजारों ग्रामीणों के साथ आदिवासी समाज के प्रतिनिधि और विभिन्न संगठनों के नेता शामिल हुए और दिवंगत नेता को श्रद्धासुमन अर्पित किए.
सुबह करीब 11 बजे से ही तय पड़हा मैदान में लोगों का जुटान शुरू हो गया था. कुछ ही समय में महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग और बच्चे बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए. पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत पत्थलगढ़ी कर स्थापित स्मारक के पारंपरिक पूजन से हुई. इसके बाद स्वर्गीय सोमा मुंडा के चित्र पर उनके परिजनों और समाज के लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.
सभा को संबोधित करते हुए पड़हा समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए राजा और सामाजिक नेताओं ने स्व. सोमा मुंडा के संघर्ष और योगदान को याद किया. महादेव मुंडा, कमल सांगा, प्रेम सांगा, मंगल सिंह मुंडा, सनिका भेंगरा सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि सोमा मुंडा एक निडर और संघर्षशील नेता थे, जिन्होंने आदिवासी समाज के अधिकार, शिक्षा, रोजगार और जल–जंगल–जमीन की रक्षा के लिए आजीवन संघर्ष किया. उनके विचार और कार्य आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बने रहेंगे.
कार्यक्रम के दौरान दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और समाज के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे. झारखंड पार्टी के जिला महासचिव योगेश वर्मा, अबुआ झारखंड पार्टी के अध्यक्ष रिदन होरो, पौलूस नाग और मार्शल बारला समेत कई नेता कार्यक्रम में शामिल हुए.
सभा के माध्यम से आदिवासी समन्वय समिति ने स्व. सोमा मुंडा की हत्या के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग दोहराई. समिति ने बताया कि प्रशासन को पहले ही 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. आदिवासी नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि 16 जनवरी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो 17 जनवरी को पूरे झारखंड में बंद बुलाया जाएगा. उन्होंने इसे न्याय की लड़ाई बताते हुए आम जनता से समर्थन की अपील की.


















