400 दिनों के निवेश पर मिल रहा जबरदस्त ब्याज, इन्वेस्टमेंट के लिए SBI की ये है धांसू स्कीम… बस 7 दिन का मौका

रांची। निवेश से जुड़ी आपके लिए एक काम की खबर है। अगर आप एफडी में इनवेस्ट की योजना बना रहे रहे हैं, तो एसबीआई की अमृत कलश एफडी योजना (SBI Amrit Kalash FD Scheme) काफी फायदेमंद है। इस योजना में जिसमें 400 दिनों के निवेश पर जबर्दस्त ब्याज ऑफर किया जा रहा है। इसकी डेडलाइन 31 दिसंबर 2023 को खत्म होने जा रही है। पहले
SBI Amrit Kalash स्कीम की डेडलाइन इससे पहले बीते 15 अगस्त 2023 को खत्म हो रही थी, जिसे बैंक की ओर से बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया गया था।

फिलहाल, तक इस योजना की अंतिम तिथि को बढ़ाने के संबंध में एसबीआई की ओर से कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। इसका मतलब है कि अब इस FD Scheme में निवेश करने के लिए महज 7 दिनों का समय बचा है, ये SBI की स्पेशल एफडी स्कीम है, जिसमें 400 दिनों के लिए निवेश करना होता है। SBI की इस स्पेशल एफडी स्कीम में जहां आम ग्राहकों को 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है, तो वहीं सीनियर सिटीजंस को बैंक 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मुहैया करा रहा है।

इस स्कीम पर मेच्योरिटी ब्याज, टीडीएस काटकर ग्राहकों के खाते में जमा कर दिया जाता है. टीडीएस, इनकम टैक्स के अधिनियम के तहत लागू दर पर लगाया जाएगा. अमृत कलश एफडी में निवेशक 2 करोड़ रुपये तक का इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। इस स्कीम में समय से पहले पैसे निकालने का प्रावधान है. यानी आप मेच्योरिटी डेट से पहले पैसा निकाला जा सकता है. बैंक के अनुसार, Amrit Kalash FD में निवेश करने के लिए अलग से प्रोडक्ट कोड की जरूरत नहीं है. इसमें आप योनो बैंकिंग ऐप (Yono Banking App) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

दुर्गा सोरेन जयंती पर भावुक हुए सीएम हेमंत सोरेन और दिशोम गुरु शिबू सोरेन..कहा झारखंड को समृद्ध बनाने की दिशा में कार्य कर रही सरकार... दुर्गा सोरेन होते तो..

गौरतलब है कि स्टेट बैंक ने इस इस स्कीम को इस साल 12 अप्रैल 2023 को पेश किया था और इसकी डेडलाइन 23 जून 2023 तक निर्धारित की गई थी. लेकिन, बैंक ने लास्ट डेट खत्म होने से पहले ही अमृत कलश योजना में निवेश के लिए ग्राहकों को 15 अगस्त 2023 तक मौका दे दिया. इसके बाद इसे एक बार फिर से बढ़ाकर अप्लाई करने के लिए 31 दिसंबर 2023 तक मौका दिया गया था, जो खत्म होने जा रही है।

Related Articles

close