रांची: झारखंड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर किए गए चिकित्सकों के स्थानांतरण निर्गत होते हीं सवालों के घेरे में है , वहीं अब एक नए आदेश के तहत चार चिकित्सकों का स्थानांतरण रोक दिया गया है। तो कुछ में संशोधन किया गया है। विभाग ने सूची जारी करने के बाद भी कुछ चिकित्सक पर दरियादिली दिखाने की वजह नहीं बता पा रहे हैं तो वहीं इस संबंध में कई तरह की अटकलें भी लगाई जा रही है। आश्चर्य तो इस बात की है की इस मुद्दे पर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं।

इनके तबादले पर लगी रोक

जिन चिकित्सकों का स्थानांतरण रुका, उनमें डा. शेख मोहम्मद ताजुद्दीन, डा. वेद प्रकाश, डा. संजय कुमार तथा डा.धीरज कुमार सम्मिलित हैं।

इधर, 31 जुलाई की तिथि से ही दो अन्य चिकित्सकों के स्थानांतरण में संशोधन कर उनका स्थानांतरण दूसरी जगह किया गया।

विवादो में है स्थानांतरण आदेश

ये सभी चिकित्सक गिरिडीह में पदस्थापित थे जिनका स्थानांतरण दूसरे जिलों में किया गया था। सबसे बड़ी बात यह है कि 31 जुलाई को देर रात इन चिकित्सकों का स्थानांतरण आदेश जारी हुआ था और इसी तिथि से अधिसूचना जारी कर इनके स्थानांतरण को स्थगित किया गया। सूत्र बताते है कि उनके स्थानांतरण रोकने का आदेश 31 जुलाई की तिथि से ही जारी किया गया।

डा नितेंद्र प्रसाद सिंह को स्थानांतरित करते हुए बोकारो से लातेहार भेजा गया था। अब उनका स्थानांतरण अनुमंडल अस्पताल, बेरमो, बोकारो में कर दिया गया।

इसी तरह पीएचसी, गुमला से स्थानांतरित करते हुए कृष्ण मुरारी सिंह को पहले सदर अस्पताल, रांची में पदस्थापित किया गया था। अब इन्हें मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र, नामकोम में पदस्थापित कर दिया गया है। इसी आदेश के तहत छह अन्य चिकित्सकों का स्थानांतरण भी किया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...