आज का पंचांग: आषाढ़ चौमासी चौदस पर करें पूजा, मिलेगी कृपा

Today's Panchang: Worship on Ashadh Chaumasi Chaudas, you will get blessings

हैदराबाद: आज 09 जुलाई, 2025 बुधवार, के दिन आषाढ़ महीने की शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि है. ये तिथि रुद्र द्वारा शासित होती है, जो भगवान शिव का एक प्राचीन और उग्र रूप है. इस दिन की ऊर्जा से भगवान की पूजा करने सबसे अच्छा होता है. आज आषाढ़ चौमासी चौदस है.

9 जुलाई का पंचांग

  • विक्रम संवत 2081
  • मास- आषाढ़
  • पक्ष- शुक्ल पक्ष चतुर्दशी
  • दिन- बुधवार
  • तिथि- शुक्ल पक्ष चतुर्दशी
  • योग- ब्रह्म
  • नक्षत्र- मूल
  • करण- गर
  • चंद्र राशि- धनु
  • सूर्य राशि- मिथुन
  • सूर्योदय- सुबह 06:00 बजे
  • सूर्यास्त- शाम 07:28 बजे
  • चंद्रोदय- शाम 06.28 बजे
  • चंद्रास्त- तड़के 04.34 बजे (10 जुलाई)
  • राहुकाल- 12:44 से 14:25
  • यमगंड- 07:41 से 09:22

इस नक्षत्र में किसी भी तरह के शुभ कार्य से बचें
आज के दिन चंद्रमा धनु राशि और मूल नक्षत्र में रहेंगे. यह नक्षत्र धनु राशि में 0 से लेकर 13:20 डिग्री तक फैला है. इसके देवता नैऋति है और शासक ग्रह केतु हैं. यह बिल्कुल भी शुभ नक्षत्र नहीं है. किसी भी तरह के शुभ कार्यों को इस नक्षत्र में टालना चाहिए. हालांकि, खंडहर तोड़ने का काम, अलगाव या तांत्रिक कार्य इस नक्षत्र में किए जा सकते हैं.

आज के दिन का वर्जित समय
आज के दिन 12:44 से 14:25 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम् से भी परहेज करना चाहिए.

Related Articles