…जब इरफान अंसारी ने ताजिया जुलूस में दिखाये लाठियों से करतब, फोटो पोस्ट कर लिखा, बारिश थमी नहीं, जज़्बा भी नहीं रुका …
...When Irfan Ansari showed tricks with sticks in the Tazia procession, he posted the photo and wrote, the rain did not stop, the passion also did not stop...

Irfan Ansari: आज देशभर में मुहर्रम का त्योहार मनाया गया। इस दौरान जगह-जगह जुलूस निकाले गये। मुहर्रम के ताजिया जुलूस में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी भी तजिया जुलूस में शामिल हुए, इस दौरान उन्होंने लाठियों से करतब भी दिखाये।
इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की है, जिसमें वो मुहर्रम की ताजिया जुलूस में शरीक हो रहे हैं। इस दौरान उन्होंने शौर्य का पारंपरिक प्रदर्शन भी किया। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा है कि, बारिश थमी नहीं, जज़्बा भी नहीं रुका भारी बारिश भी नहीं रोक सकी… आज जामताड़ा के छायाटांड़, नारायणपुर, मिहिजाम समेत कई इलाकों में मुहर्रम के तजिया जुलूस में शामिल हुआ।
बारिश थमी नहीं, जज़्बा भी नहीं रुका
भारी बारिश भी नहीं रोक सकी… आज जामताड़ा के छायाटांड़, नारायणपुर, मिहिजाम समेत कई इलाकों में मुहर्रम के तजिया जुलूस में शामिल हुआ।
हज़रत इमाम हुसैन की कुर्बानी हमें सिखाती है कि हालात जैसे भी हों, सच्चाई और उसूलों से कभी समझौता नहीं करना… pic.twitter.com/7viWX97GKZ
— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) July 6, 2025
उन्होंने आगे लिखा है कि, हज़रत इमाम हुसैन की कुर्बानी हमें सिखाती है कि हालात जैसे भी हों, सच्चाई और उसूलों से कभी समझौता नहीं करना चाहिए। मुहर्रम सिर्फ मातम नहीं, इंसानियत और इंसाफ का पैग़ाम है। आपका भाई, हर पल आपके साथ…