रांची। छठ-दीपावली मनाने घर नहीं आ पाने का अब कोई बहाना नहीं चलेगा। टिकट ही नहीं मिल रहा है…टाइप वाली शिकायत को भारतीय रेल ने दूर कर दिया है। त्यौंहारी सीजन में ट्रेनों में होने वाली मारामारी को देखते हुए स्पेरशन ट्रेनें चलाने की तैयारी की है,जो पिछले वर्ष की तुलना में काफी ज्याादा हैं. लोग समय से इन ट्रेनों में रिजर्वेशन कराकर सुविधाजनक सफर कर सकेंगे। महत्वपूर्ण स्टेशनों पर “मे आई हेल्प यू” यानी मैं आपकी क्या सहायता कर सकता हूं जैसे बूथ चालू रखे गए हैं, जहां यात्रियों की उचित सहायता और मार्गदर्शन के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कार्मियों और चल टिकट निरीक्षकों (टीटीई) को तैनात किया गया है।

भारतीय रेलवे त्यौफहारी सीजन में रेल यात्रियों की सुविधा देने के लिए और अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए 283 विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। छठ तक चलने वाली ट्रेनें कुल 4480 फेरे लगाएंगी। रेलवे ने दिल्ली-पटना, दिल्ली-वैष्णो देवी (कटरा), दानापुर-सहरसा, दानापुर-बेंगलुरु, अंबाला-सहरसा, मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर, पुरी-पटना एवं ओखा-नाहरलागुन, सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी, कोचुवेली-बेंगलुरु, बनारस-मुंबई, हावड़ा-रक्सौल जैसे रेलवे मार्गों पर देशभर के प्रमुख स्थलों को जोड़ने के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रखी है।

वर्ष 2022 में भारतीय रेलवे ने 216 पूजा स्पेशल ट्रेनों 2614 फेरे लगाएंगी। अनारक्षित कोच में यात्रियों के व्यवस्थित प्रवेश के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कर्मचारियों की देखरेख में टर्मिनस स्टेशनों पर कतार बनाकर भीड़ को नियंत्रित करने के उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) जवानों को तैनात किया गया है।

रेलगाड़ियों का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अधिकारियों को आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात किया गया है. प्लेटफॉर्म नंबरों के साथ रेलगाड़ियों के आगमन/प्रस्थान की लगातार और समय पर घोषणा के लिए उचित उपाय किए गए हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...