रांची । झारखण्ड राज्य जनसेवक संघ के आह्वान पर आज दिनांक 15.06.2023 को राज्य के सभी जनसेवक अपनी अटूट सेवा के 11 वें वर्ष में, सेवा-संपुष्टि और MACP का लाभ लेने के पश्चात, कृषि विभाग के उच्चाधिकारियों के द्वारा जनसेवक नियुक्ति और सेवा शर्त नियमावली 2011-12 की गलत व्याख्या करने के विरोध में नेपाल हाउस के समक्ष धरना दिया। उन्होंने बताया की षड़यंत्र के तहत जनसेवकों का ग्रेड-पे 2400/- से घटाकर 2000/- करने संबंधी आदेश जारी किया गया है।

शुरू हुआ अनिश्चितकालीन धरना

ग्रेड पे कम करने के विरोध और अपने लंबित 11-सूत्री मांगों की पूर्ति हेतू कृषि सचिवालय (नेपाल हॉउस), डोरंडा, रांची के समक्ष अनिश्चितकालीन राज्यस्तरीय महाधरना शुरू किया । झारखण्ड राज्य जनसेवक संघ के आह्वान पर राज्य के सभी जनसेवक 09.05.2023 से अपनी 11-सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल में हैं ।

आखिर राज्यभर के जनसेवक क्यों कर रहे आंदोलन

विदित हो कि पूरे राज्य में 2011-12 में 1836 VLW / ग्रामीण प्रसार कार्यकर्ता (जनसेवक) की नियुक्ति विभिन्न जिलों के अलग अलग प्रखंडों में नवीन कृषि अनुसंधान एवं कृषि तकनीक को जमीनी स्तर पर किसानों तक पहुंचाने के लिए वेतनमान 5200-20,200 ग्रेड-पे 2400/- में की गई थी । नियुक्ति के बाद से ही जनसेवकों की शैक्षणिक योग्यता एवं कार्य दक्षता को देखते हुए उन्हें कई विभागों में अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है ।

विभाग ने दे रखी है कई जिम्मेदारी

वर्तमान समय में जनसेवक ना सिर्फ कृषि विभाग बल्कि अन्य विभागों के भी पर्यवेक्षीय पद जैसे प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक के साथ साथ निर्वाचन से संबंधित सभी कार्यों का निष्पादन सफलता पूर्वक करते रहे हैं । ऐसे में विभाग के द्वारा 11 वर्षों की समर्पित सेवा के पश्चात प्रोन्नति के जगह अवनति से राज्यभर के सभी जनसेवकों में रोष व्याप्त है ।


“महाधरना कार्यक्रम” में VLW (जनसेवक ) संवर्ग का साथ NMOPS / JHAROTEF, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, सहित अन्य सभी पदाधिकारी / शिक्षक / कर्मचारी संगठनों ने दिया । सभी संवर्गों के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में सरकारी सेवकों के हितों के विरुद्ध नियुक्ति और सेवा शर्त नियमावली, वेतनमान, ग्रेड-पे संबंधी विभागीय षड्यंत्र का एक स्वर में विरोध करते हुए VLW (जनसेवक) के ग्रेड-पे को घटाने सम्बन्धी आदेश को तत्काल निरस्त करने की बात कही ।

धरना में उपस्थित विभिन्न संगठन और संवर्ग के प्रतिनिधियों ने विचार रखे। महाधरना कार्यक्रम को मुख्य रूप से गोपाल शरण सिंह एवं अशोक कुमार सिंह (नयन) अध्यक्ष झारखण्ड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, सुदेश कुमार महासचिव, एवं सुशीला तिग्गा संरक्षक झारखण्ड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, महेश सिंह राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ, विक्रांत कुमार सिंह अध्यक्ष NMOPS/JHAROTEF, उज्जवल तिवारी महासचिव, NMOPS/JHAROTEF, राकेश कुमार, प्रांतीय मीडिया प्रभारी, NMOPS/JHAROTEF, मिथलेश कुमार सहाय अध्यक्ष, सेवानिवृत कर्मचारी प्रकोष्ठ NMOPS/JHAROTEF, मनोरंजन कुमार महामंत्री, झारखण्ड राज्य अवर वनसेवा संघ ने संबोधित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झारखंड राज्य जनसेवक संघ के अध्यक्ष श्री देवेंद्र कुमार ने कहा कि अपनी स्मिता एवं 11-सूत्री लंबित मांगों की पूर्ति के लिए राज्यभर के जनसेवक 9 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं लेकिन कृषि विभाग एवं सरकार के द्वारा अभी तक वार्ता के लिए किसी प्रकार का पहल नही किया गया है, ऐसे में राज्य के 45 कर्मचारी / शिक्षक / पदाधिकारी संघ) के आधार पर आंदोलन को और तीव्र करते हुए सरकार के खिलाफ जाने को विवश है।

झारखंड राज्य जनसेवक संघ के महामंत्री श्री लोकेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 37 दिनों के हड़ताल एवं धरना कार्यक्रम में राज्य के सभी जिलों के धरना कार्यक्रम में माननीय विधायकगण, मंत्रीगण, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं पंचायती राज के प्रतिनिधियों के द्वारा जनसेवकों के मांगों को अविलंब पूरा करने के लिए विभागीय मंत्री एवं सचिव महोदय को पत्राचार भी किया गया है ।

सभी के सकारात्मक पहल के बावजूद भी विभाग का रवैया जनसेवकों के प्रति उदासीन है, जो कि बहुत ही खेदजनक और निंदनीय है। अगर विभाग के द्वारा अविलंब कोई सकारात्मक पहल नही की जाती है तो भविष्य में अनिश्चितकालीन हड़ताल आमरण अनशन के स्तर तक जा सकता है ।

कार्यक्रम में राज्य के सभी 24 जिलों से आए हजारों जनसेवक, संघ के जिला इकाई और प्रांतीय प्रतिनिधि सहित राज्य के दुसरे सभी संवर्गों के आमंत्रित प्रतिनिधि / सदस्य, उपस्थित थे । इस “महाधरना कार्यक्रम” को सफल बनाने में संघ के सभी प्रांतीय पदाधिकारियों का साथ देते हुए पुरे राज्य के सभी जिला अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी, सोशल-मीडिया प्रभारी, स्थापना और सेवा शर्त नियमावली के एक्सपर्ट्स, महिला प्रकोष्ठ की जिला प्रतिनिधि, जिला उपाध्यक्ष / सचिव, राँची जिला के मेजबान जनसेवक साथियों सहित राज्य भर से आए प्रत्येक जनसेवक साथी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम का मंच संचालन उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल अध्यक्ष, दिलीप यादव एवं महिला प्रकोष्ठ प्रतिनिधि सुजाता गुप्ता, ने किया ।
राज्य के सभी जनसेवक मांगो की पूर्ति होने तक प्रतिदिन नेपाल हाउस के समक्ष धरना में बैठेंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...