कोलकाता। ED टीम पर हुए जानलेवा हमले ने सनसनी फैला दी है। जिस तरह से हमला किया गया, उससे जांच एजेंसियों के अफसर भी सकते में हैं। कई अधिकारी घायल हैं, वहीं कई गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी गयी। ED की टीम पर हमला उस वक्त हुआ, जब ED अफसर उत्तर 24 परगना में छापा मारने पहुंचे थे। राशन से जुड़े 700 करोड़ के भ्रष्टाचार केस के आरोपी के घर छापा मारने पहुंची, लेकिन तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख ने भीड़ को उकसाकर हमला बोलवा दिया।

शिकायत के मुताबिक सैंकड़ों लोगों की भीड़ ने ईडी अधिकारियों के साथ-साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की है। ईडी के अधिकारियों की दो गाड़ियों को रोका गया था. इसमें कुल पांच अधिकारी जख्मी हुए। तीन को ज्यादा चोट आई हैं, भीड़ ने ईडी के अधिकारी का सिर पत्थर से फोड़ दिया. लोगों के हाथ में लाठी, डंडे और पत्थर थे। ईडी अधिकारी राजकुमार राम के सिर में डॉक्टर को 7 टांके लगाने पड़े।

सोमनाथ दत्त और अंकुर गुप्ता नाम के दो और अधिकारी बुरी तरह घायल हुए. देश में ईडी के अधिकारियों पर कभी यूं जानलेवा हमला नहीं हुआ. इस बार हुआ तो पश्चिम बंगाल में हुआ. ईडी के अधिकारी राजकुमार राम को सिर पर रूमाल बांधनी पड़ी, ताकि बहते खून को रोका जा सके. जबकि ईडी के दूसरे जांच अधिकारी के जैकेट की कॉलर के पास से खून बह रहा था. उनके सिर पर पीछे पत्थर से चोट लगी है. ईडी का दावा है कि कुल पांच जांच अधिकारियों को छापा मारने से रोकने के लिए इनकी गाड़ियों पर हमला हुआ है।

आपको बता दें कि पीडीएस यानी सार्वजनिक वितरण प्रणाली का 30 फीसदी राशन खुले बाजार में बेच दिया गया है. ईडी की पहली चार्जशीट में दावा हुआ कि पश्चिम बंगाल में 400 करोड़ रुपए का राशन घोटाला हुआ है. ईडी का दावा है कि 400 करोड़ तो बस शुरुआत है, ये घोटाल इससे कई गुना बड़ा हो सकता है. ईडी की जांच के मुताबिक आरोप है कि मिल से सरकारी वितरक को 20 से 40 फीसदी कम गेहूं का आटा पहुंचाया जाता रहा, लेकिन पेमेंट पूरा लिया गया. 20 से 40 फीसदी वही आटा फिर खुले बाजार में बेचा गया।

आटे की चोरी से हुए मुनाफे को वितरक और मिल मालिक के बीच साझा किया गया. ईडी ने इसी राशन वितरण घोटाले में बंगाल के 10 साल खाद्य मंत्री रहे ज्योतिप्रिय मलिक और उनके करीबी चावल मिल मालिक बाकिबुर रहमान को गिरफ्तार किया था. ईडी को खबर मिली थी कि बंगाल के राशन घोटाले के अहम सुराग टीएमसी नेता शाहजहां शेख के पास मिल सकते हैं. जिसके घर शुक्रवार की सुबह ईडी की टीम छापा मारने पहुंची, लेकिन हमला होने के बाद छापा मारा ही नहीं जा सका.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...