ई भैसा तो शराबी है…हम नहीं खरीदेंगे: 2 करोड़ के इस भैसे के गजब हैं ठाठ, 12 बोतल बीयर, काजू-पिस्ता, शराबबंदी की वजह से नहीं मिली शराब तो….
This buffalo is a drunkard...we will not buy it: This buffalo worth 2 crores is very stylish, 12 bottles of beer, cashews and pistachios, if it does not get alcohol due to prohibition then...

Sonpur Mela : 2 करोड़ का भैसा, जिसके खाने से लेकर नाश्ते तक का अलग-अलग मेनु है। उसे दो टाइम नहाना पसंद है, तो तीन वक्त उसकी तेल से मालिश होती है।
राजसी ठाठ वाला ये भैसा बिहार के सोनपुर मेला में पहुंचा है। इस भैसे को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं। बिहार के प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में इस बार 2 करोड़ का भैंसा सबका ध्यान खींच रहा है।
यह भैंसा उत्तर प्रदेश के बनारस के रहने वाले पशुपालक प्रिंस यादव द्वारा पाला जाता है और इसकी देखभाल में प्रतिदिन लगभग ₹3000 तक का खर्च आता है। खास बात यह है कि भैंसा को संतरा, घी, चोकर, चुन्नी और बियर (शराब) भी पिलाई जाती है, लेकिन बिहार में शराबबंदी के कारण बियर की सप्लाई नहीं हो पाती, जिससे यह भैंसा परेशान है।
इधर सोनपुर मेला में बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह भी सोनपुर मेला पहुंचे और इस भैंसा को देखा। उन्होंने कहा कि ‘हम नहीं खरीदता ई भैंसा…ई तो शराबी है…इसका हम पांच रुपया भी नहीं देंगे। अनंत सिंह ने आगे कहा, ‘अगर हमारे पास घोड़े हैं, तो हम किसी को भी ये घोड़े का कीमत ₹2 करोड़ या ₹4 करोड़ में बेचने का दाम बताते हैं।
मुर्रा नस्ल का है भैंसा
2 करोड़ का भैसा काफी खाशियतों वाला है। इस नस्ल की भैसे 18 से 20 लीटर दूध देती हैं। ये भैसा प्रतिदिन 10 से 12 बोतल बियर पीता है, बिहार में शराबबंदी के कारण अब भैंसें को भी परेशानी हो रही है उसे बीयर पीने को नहीं मिल रही है, जिसके कारण भैंसा सुस्त रहने लगा है। बिहार में शराबबंदी.
क्योंकि यह भैंसा गटागट बियर की दर्जनों बोतलें खाली करता है, भैंसे के मालिक का कहना है कि इससे उसके चेहरे पर चमक आती है और भैंसा दिन भर बढ़िया एकदम एक्टिव रहता है। यह भैंसा बियर पीने के साथ-साथ काजू बाजाम भी खाता है. भैंसे को प्रतिदिन दूध भी पिलाया जाता है. दूर-दूर से लोग अपनी भैंस को लेकर इस भैंसे के पास पहुंचते हैं और गर्भधारण करवाते हैं.









