साहिबगंज। अबुआ आवास योजना सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना है। खुद मुख्यमंत्री की तरफ से प्रदेश के अलग अलग जिलों में लाभान्वितों को योजना का स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया जा रहा है।मुख्यमंत्री रविवार को भोगनाडीह, साहेबगंज में अबुआ आवास योजना अंतर्गत स्वीकृति पत्र वितरण समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने साहेबगंज के 7,911, गोड्डा के 6,649 एवं पाकुड़ के 9,972 परिवार को स्वीकृति पत्र दिया गया। कुल 24,532 परिवार योजना से आच्छादित हुए।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया, उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए आवास आवंटित करने का आग्रह हमने केंद्र सरकार से किया। लेकिन केंद्र सरकार ने इस आग्रह को अस्वीकार करते हुए आवास आवंटित नहीं किया। इसके उपरांत राज्य सरकार ने गरीबों के लिए 20 लाख पक्का आवास निर्माण का निर्णय लिया, जिसमें हम लगातार आगे बढ़ रहें हैं।

वहीं पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2019 से पूर्व 5 हजार प्राइमरी स्कूल को बंद कर दिया गया। लेकिन आपकी सरकार ने छात्रवृत्ति की राशि 2 से 3 गुना बढ़ा दी, गरीब के बच्चों को विदेश में उच्च शिक्षा का अवसर मिला, सरकारी स्कूल के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के उदेश्य से उत्कृष्ट विद्यालय का शुभारंभ हुआ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चे पढ़ाई करें। इंजीनियर बनें, अधिवक्ता बनें या फिर अन्य विषय में बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करनी हो। वे उस ओर आगे बढ़े। सरकार उनके साथ है। उन्हें गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ देते हुए ₹15 लाख तक उच्च शिक्षा के लिए दिया जाएगा

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...