धनबाद : धनबाद मंडल कारा में अपराधी अमन सिंह की रविवार को हत्या कर दी गई. इस मामले की जांच सीआईडी होगी. पुलिस मुख्यालय ने इस घटना को गंभीरता से लिया है. डीजीपी अजय कुमार सिंह ने सीआईडी जांच के आदेश दिया हैं. डीजीपी ने सीआईडी आईजी के नेतृत्व में टीम का गठन किया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआईडी की टीम धनबाद के लिए निकल चुकी है. बता दें कि नीरज सिंह हत्या मामले में जेल में बंद अपराधी अमन सिंह की रविवार की दोपहर तीन बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में धनबाद पुलिस ने गोली मारने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

धनबाद जेल में हुई हत्या पर डीसी और एसएसपी ने मीडिया को बताया कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के लिए एडीएम लॉ एंड ऑर्डर और ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की गई है. वहीं फॉरेंसिक जांच भी कराई जा रही है. जेल के अंदर में जिसने हत्या किया है. उसकी शिनाख्त कर ली गई है और उसके खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कर जांच जारी है. हत्या के दौरान प्रयोग किए गए पिस्टल के बारे में जानकारी जुटा जा रही है.

जेल के प्रत्येक वार्ड में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मौके से कुछ खाली कारतूस भी बरामद किया गया है. डीसी वरुण रंजन ने बताया कि जेल के अंदर हुई हत्या की को लेकर जेल प्रशासन की भूमिका के बीच जांच कराई जा रही है. वहीं धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि इस मामले में पुलिस सभी बिंदुओं की जांच में जुटी हुई है. फिलहाल जिसने वारदात को अंजाम दिया है उस आरोपी को चिन्हित कर जेल के अंदर ही पकड़ लिया गया है. उसे दूसरे सेल में रखा गया है. जेल की सुरक्षा की समीक्षा की जा रहीं है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...