नई दिल्ली BPSC के एक्जाम देने वाले अभ्यर्थियों के लिए जल्द खुशखबरी मिल सकती है ये संकेत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया है। आपको बता दे की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली के दौरे पर हैं। दिल्ली दौरे पर अभ्यर्थी लगातार नीतीश कुमार से मिलने की कोशिश कर रहे थे,परंतु आज दिल्ली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात संभव हुई और नीतीश कुमार ने आश्वाशन दिया की बिहार पहुंचते ही परीक्षा तिथि बढ़ाने को लेकर बीपीएससी के अध्यक्ष से बात की जाएगी।

क्या है मामला

मालूम है यूपीएससी और बीपीएससी के एक्जाम डेट एक साथ टकरा रहे थे। जिससे अभ्यर्थी काफी पशोपेश में थे क्योंकि बहुत सारे अभ्यर्थी यूपीएससी और बीपीएससी का एग्जाम देते हैं। तिथि बदलने की की गुहार नीतीश कुमार से लगाई गई थी। बीपीएससी ने तिथि बदलने को लेकर साफ इनकार किया था।इसके बाद बिहार के अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने का समय मांगा, इस मुलाकात के दौरान नीतीश कुमार ने तिथि बदलने से संबंधित फैसला लेने को लेकर बिहार लौटते ही जल्द ही कोई नए कदम उठाने के संकेत दिए।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...