रांची। झारखंड ट्रक मालिक संघ ने भारतीय न्याय संहिता में हिट एंड रन कानून में बदलाव के विरोध में रविवार को इटकी रोड स्थित कार्यालय में बैठक की. संघ के प्रदेश अध्यक्ष लालन श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा भारतीय न्याय संहिता 2023 के अंतर्गत 10 वर्ष की कैद और ₹500000 जुर्माना के प्रावधान से ड्राइवर और वाहन मालिकों के बीच भय और आराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई है .

वाहन मालिक ने जताई आशंका

वाहन चालकों द्वारा ट्रकों की चाबियां गाड़ियों के कागजात मलिक को सौंपा जा रहा है। स्थिति काफी खराब हो गई है। चालकों के बिना ट्रांसपोर्ट व्यवसाय व ठप हो जाएगा, लाखो लोग बेरोजगार हो जायेंगे. बैठक में संघ के सचिव उदय सिंह ने कहा कि परिवहन उद्योग और चालक देश की अर्थव्यवस्था के पहिए में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। नए भारतीय न्याय संहिता के तहत थोपा गया कानून न केवल चालकों बल्कि ट्रांसपोर्ट व्यवसाय पर भी भारी बोझ डाल रहा है इससे व्यापार और संपूर्ण आपूर्ति श्रृंखला खतरे में चली गई है जिसके कारण उपभोक्ताओं के लिए गंभीर परिणाम आने वाले समय में उत्पन्न होंगे.

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के द्वारा हिट एंड रन मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी को ज्ञापन उत्सव पर चिंता से अवगत कराया है।संघ के अध्यक्ष ने कहा की हिट एंड रंग के मामलों में चालक दुर्घटना के जिम्मेदारी की इरादे से नहीं भागता। इसके बजाय क्रोधित भीड़ और उनके उग्र विरोध से उत्पन्न संभावित खतरे से अपनी जान बचाने के लिए भागते हैं।

सड़क पर सुरक्षा की कमी उन्हें ऐसे कदम उठाने पर मजबूर करती है वह भी उल्लेखनीय की कई मामले में ड्राइवर सुरक्षा से निकट के पुलिस थाने में आत्म समर्पण कर देते हैं. बैठक में वरीय उपाध्यक्ष कमलजीत सिंह उपाध्यक्ष मनोज तिवारी, राज वर्मा, भीष्म सिंह, संजय झा, अजय अग्रहरि, मनीष कुमार ,मंटू लाल, अमित श्रीवास्तव, राजेश वर्मा एवं अन्य पदाधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...