बिलासपुर। …होता तो यही है अगर कोई रकम चोरी हो जाये, तो बरामदगी चोरी की गयी रकम से कम ही होती है, लेकिन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में देश की सबसे अनूठी चोरी हुई है। यहां चोरी की गयी रकम से 200 गुणा ज्यादा रकम बरामद हो गयी। महिला ने पुलिस में घर से 20 हजार कैश और 1 लाख के गहने की चोरी की रपट लिखवाई थी, लेकिन जब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया, तो उसके बाद 42 लाख रुपये बरामद हो गये। पुलिस का भी सर चोरी से सैकड़ों गुणा ज्यादा रकम देखकर चकरा गया।

पुलिस ने इतने रूपये की बरामदगी को लेकर शिकायतकर्ताओं से जवाब तलब किया, तो शिकायत करने वालों ने पुलिस को ही घूस की पेशकश कर दी। प्रार्थियों द्वारा ही जब्त पैसों को पुलिस जांच में नही लाने के लिए पैसे को 50-50 बांट लेने का ऑफर पुलिस को दे दिया। इस मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी हैं। चोरी में शामिल एक व्यक्ति का कहना है कि महिला के पास करीब 3 करोड़ का कैश था। यह व्यक्ति पुलिस की मुखबिरी भी करता है।ऐसे में अब वन विभाग में ठेका लेने वाली महिला की भूमिका संदेह के घेरे में है ।
ये मामला काफी उलझा हुआ है। शक है कि जब महिला शिकायत लेकर थाने पहुंची और सवा लाख रुपए चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई, तब पता नहीं था कि उसके घर में और भी रुपए रहे होंगे। पुलिस ने परत-दर-परत जांच और गिरोह के सदस्यों को पकड़कर करीब 42 लाख रुपए और गहने बरामद किए, तब पता चला कि महिला के घर और भी कैश था, जो चोरी हुआ है और बरामद नहीं हुआ। ऐसे में अब सवाल उठता है कि बाकी के ढाई करोड़ से ज्यादा कहां गए।

दरअसल बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मंगला स्थित अभिषेक विहार में वन विभाग में ठेकेदारी करने वाली महिला सरोजनी साहू के घर कुछ दिन पहले चोरी हो गई थी। शिकायत में बताया गया था कि घर से 20 हजार रुपए और एक लाख रुपए के गहने चोरी हुई है। महज सवा लाख रुपए चोरी के इस केस की जांच के दौरान पुलिस तब हैरान रह गई, जब संदेहियों के पकड़े जाने पर उनके पास से करीब 42 लाख कैश बरामद हुआ। अब महिला ये कह रही है कि पैसे उसके नहीं है। इस पूरे कांड में शिकायतकर्ता महिला की बड़ी बहन और लखराम की पूर्व सरपंच रुक्मणी कौशिक ही मास्टरमाइंड है।

पुलिस अब आरोपी मास्टर माइंड महिला के कॉल डिटेल खंगाल रही है। चर्चा है कि रुपए वन विभाग के किसी अफसर के हैं, जिन्होंने महिला के यहां रखवाए होंगे। इतनी बड़ी रकम देखकर उसकी नीयत बिगड़ गई होगी। इस कांड में शामिल एक आरोपी ने कुछ दिन पहले पुलिस को बताया था कि महिला के घर में तीन करोड़ से ज्यादा रकम थे। वह चाहता था कि पुलिस उसके घर में छापेमारी करे और अवैध तरीके से रखे गए रुपयों की हेराफेरी की जा सके। लेकिन, ACCU की टीम महिला के घर में छापेमारी करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। बात नहीं बनी, तब शिवदीप और गिरोह के सदस्यों ने मिलकर चोरी का प्लान बनाया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...