नई दिल्ली : देशभर में मॉनसून की एंट्री का बेसब्री से हो रहा इंतेजार अब खत्म हो गया है. मौसम विभाग ने आज, 8 जून को केरल में मॉनसून की दस्तक का ऐलान कर दिया है. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून एक हफ्ते की देरी से आज 08 जून, 2023 को केरल में पहुंच गया है, जबकि इसकी सामान्य तारीख 01 जून होती है. राज्य के 95 फीसदी इलाके में बारिश हो रही है।

दक्षिण पश्चिम मॉनसून अपने सामान्य समय से एक सप्ताह देरी से आज 8 जून को केरल में प्रवेश कर गया है. हालांकि गंभीर चक्रवात बिपरजॉय के कारण शुरूआत में मॉनसून का असर कम दिखेगा. आम तौर पर मॉनसून केरल में एक जून तक पहुंच जाता है. हालांकि हर बार मॉनसून या तो सात दिन पहले या फिर बाद में पहुंचता है. केरल में मॉनसून के प्रवेश के करीब 7 से 10 दिन के अंतराल में यानी 15 से 18 जून तक झारखंड में मॉनसून प्रवेश कर जायेगा.

दिल्ली -यूपी बिहार झारखंड समेत देश के सभी राज्यों में कब दस्तक देगा मानसून

मॉनसून 10 जून तक महाराष्ट्र पहुंच जायेगा और बिहार की सीमा से टकरायेगा. इसके बाद 15 जून को यह गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार पर पहुंच जायेगा. वहीं 20 जून को यह गुजरात के आंतरिक इलाकों, एमपी के मध्य हिस्सों और उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगा. 25 जून तक दक्षिण पश्चिम मॉनसून हिमाचल, उत्तराखंड और कश्मीर पहुंच जायेगा. वहीं 30 जून को यह राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में प्रवेश कर जायेगा. 8 जुलाई तक मॉनसून पूरे भारत में पहुंच जायेगा.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...