नयी दिल्ली। सांसद राहुल गांधी ने सब्जी विक्रेता रामेश्वर के साथ दोपहर का खाना खाया। रामेश्वर बीते दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे, क्योंकि उन्होंने एक वीडियो में मुद्रास्फीति के कारण अपनी कठिनाइयों के बारे में बात की थी और इस दौरान उन्हें रोता हुआ देखा गया था। रामेश्वर के साथ तस्वीर को शेयर करते हुए राहुल गांधी ने X पर लिखा, “रामेश्वर जी एक ज़िंदादिल इंसान हैं! उनमें करोड़ों भारतीयों के सहज स्वभाव की झलक दिखती है। विपरीत परिस्थितियों में भी मुस्कुराते हुए मज़बूती से आगे बढ़ने वाले ही सही मायने में ‘भारत भाग्य विधाता’ हैं।”

बता दें कि जुलाई के आखिरी हफ्ते में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें रामेश्वर को रोते हुए देखा गया था। दरअसल रामेश्वर टमाटर खरीदने के लिए आजादपुर सब्जी मंडी गए थे और उस दौरान टमाटर के दाम काफी अधिक थे। एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा उन्होंने कहा था कि उनके पास पैसे नहीं है और वह कोई अन्य सामान भी नहीं खरीद सकते और उसे कहते हुए उनकी आंखों में आंसू आ गए थे।

रामेश्वर के साथ राहुल गांधी की तस्वीर को कांग्रेस ने भी ट्विटर पर पोस्ट किया और लिखा ‘रामेश्वर जी ने जननायक से मिलने की ख्वाहिश जताई थी। मुलाकात हो गई।’ लंच के दौरान राहुल और रामेश्वर एक दूसरे के साथ हल्के-फुल्के पल साझा करते हुए दिखे। तस्वीर में रामेश्वर मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं।

जानते हैं कौंन है रामेश्वर
रामेश्वर एक सब्जी विक्रेता हैं। दिल्ली की आजादपुर मंडी में रामेश्वर ने एक मीडियाकर्मी से बात करते हुए अपनी परेशानी साझा की थी। इस दौरान उनके आंसू भी आ गए थे। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उसके बाद राहुल गांधी ने भी इस वीडियो को शेयर कर केंद्र सरकार पर महंगाई को लेकर निशाना साधा था।रामेश्वर ने राहुल गांधी से मिलने की ख्बाहिश जताई थी, जिसके बाद राहुल उन्हें ढूंढते हुए आजादपुर मंडी भी पहुंचे थे। रामेश्वर और राहुल की मुलाकात की सियासी गलियारों में खूब चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा था कि अगर राहुल जी इस वीडियो को देख रहे हो तो मैं उनसे मिलना चाहता हूं और उनसे बात करना चाहता हूं। रविवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया और सोमवार को ही राहुल गांधी ने उन्हें लंच पर खाने के लिए बुला लिया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...