DSP के घर चोरी: चोरों को नहीं रह गया है अब पुलिसवालों का भी डर, होली के दिन कर दिया लाखों के सामान पर हाथ साफ…

Theft at DSP's house: Thieves are no longer afraid of policemen, on Holi they stole goods worth lakhs...

Crime News : चोर अब पुलिसवाले से भी नहीं डरते। तभी तो अब चोर पुलिस अफसरों के घरों को ही निशाना बनाने लगे हैं। पिछले दिनों पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर-2 में डीएसपी संजय कुमार के घर में भीषण चोरी हुई है। जानकारी के मुताबिक G+3 बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर के एक और थर्ड फ्लोर के 2 फ्लैट में चोरी हुई है।

 

डीएसपी कुमार संजय फर्स्ट फ्लोर पर रहते हैं। फिलहाल रोहतास के बिक्रमगंज में पोस्टिंग है। परिवार के सदस्य होली पर गांव गए थे। पुलिस के मुताबिक होली पर बिल्डिंग में रहने वाले सारे लोग अपने-अपने घर गए थे। पूरा मकान खाली था। पुलिस के मुताबिक आज सुबह जब रेंटर घर से वापस आए, तब घटना की जानकारी मिली।

 

मकान में लगे सीसीटीवी के डीवीआर को भी बदमाश उखाड़ ले गए। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जानकारी के मुताबिक तीनों फ्लैट मिलाकर लाखों की चोरी हुई है। सिर्फ मेरे फ्लैट में करीब 10 लाख रुपए की चोरी हुई है। इसमें कैश और ज्वेलरी शामिल है। एक फ्लैट के रेंटर अभी नहीं आए हैं, रास्ते में हैं।

 

बताया जा रहा है कि ग्राउंड फ्लोर पर कोचिंग सेंटर चलता है। सेंटर पर लगे ताले को भी चोरों ने काटने का प्रयास किया था, लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो गए। वहीं, चोरी की सूचना मिलने के बाद बिक्रमगंज के सीडीपीओ कुमार संजय भी अपने घर पहुंच गए हैं। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गयी है।

Related Articles