झारखंड : रांची समेत पूरे राज्य में 4 डिग्री तक बढ़ा तापमान…गर्मी का होगा एहसास

झारखंड में अगले चार दिनों तक  मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इस दौरान गर्मी का एहसास होगा, क्योंकि अधिकांश जिलों में तापमान बढ़ा है.  अब न्यूनतम तापमान भी 10 डिग्री के ऊपर चला गया है.

बता दें कि झारखंड के चार जिले ऐसे है. जहां अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है. जिन जिलों में तापमान बढ़ी है वो हैं पूर्वी सिंहभूम .

यहां का अधिकतम तापमान 33 डिग्री, सरायकेला का अधिकमत तापमान 33 डिग्री, पश्चिमी सिंहभूम का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और सिमडेगा का अधिकतम तापमान 33 डिग्री है.

मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के सभी जिलों में आज से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है.

इसके बाद दो दिने में इसमें कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.  मौसम विभाग का कहना है कि सुबह में हल्की धुंध रहेगी जबकि दिन में आसमान साफ रहेगा.

Related Articles