झांसी। PUBG खेलते-खेलते पगलाये युवक ने मां-बाप को पीट-पीटकर मार डाला। दिल दहलाने वाली घटना उत्तर प्रदेश के झांसी शहर के नवाबाद थाना क्षेत्र की है। घटना के बाद इलाके में लोग सकते में हैं। गुमनाबार इलाके में सरकारी शिक्षक 60 साल के लक्ष्मी प्रसाद और उनकी पत्नी को उनकी अपनी ही औलाद ने मार डाला।

नवाबाद के गुमनाबार इलाके में शिक्षक लक्ष्मी प्रसाद अपनी पत्नी 55 साल विमला और बेटे अंकित (28) के साथ रहते थे। शनिवार सुबह दूधवाला लक्ष्मी प्रसाद के घर दूध देने आया हुआ था. उसने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई नहीं निकला। जब दूधवाले ने घर के अंदर झांक कर देखा तो लक्ष्मी प्रसाद और उनकी पत्नी विमल खून से लथपथ फर्श पर पड़े हुए थे। इसे देख दूधवाले के होश उड़ गए. उसने चिल्लाना शुरू कर दिया और मोहल्ले वालों को इकठ्ठा किया. कई लोग वहां पहुंचे।

आरोप के मुताबिक 26 साल के बेटे ने तवा मारकर मां-बाप की हत्या की। हत्या के बाद वह नहाया। कपड़े बदले और कमरे में जाकर आराम से बैठ गया। हत्या की सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो आरोपी बेटा चारपाई पर बैठा मिला। पुलिस को देखकर हंसने लगा। इंस्पेक्टर ने पूछा तो पहले कुछ नहीं बोला। फिर बोला- हां, मैंने ही मारा है। आरोपी का नाम अंकित है।

बहन नीलम ने बताया कि भाई पबजी का एडिक्ट था। उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी। पिता उसको गेम नहीं खेलने देते थे। इसको लेकर अक्सर लड़ता था। शक है कि इसी विवाद में उसने हत्या कर दी। मृतक लक्ष्मी प्रसाद पलरा के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल थे। उनकी तीन बेटियों में बड़ी बेटी नीलम और सुंदरी की शादी हो चुकी थी। नीलम का ससुराल पड़ोस की कॉलोनी में है। छोटी बेटी शिवानी उरई में रहकर पढ़ाई कर रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...