पाकुड़। गुरु शिष्य परंपरा को कलंकित करने वाले एक शिक्षक की करतूत सामने आयी है। 11 साल का एक छात्रा के साथ शिक्षक ने गंदी हरकत की है। मामला पाकुड़ के प्राथमिक शाला का है। शिक्षक का नाम हरिहर साह है। आरोप है कि चौथी में पढ़ने वाली छात्रा से शिक्षक ने छेड़खानी की। इधर छात्रा की बातों को सुनकर बौखलाये ग्रामीणों ने शिक्षक की जमकर धुनाई करते हुए शिक्षक को पुलिस के हवाले कर दिया। प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक हरिहर साह ने शुक्रवार को 11 वर्षीय कक्षा चार की छात्रा के साथ छेड़खानी की, जिसके बाद सूचना पाकर काफी संख्या में ग्रामीण व स्वजन इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने शिक्षक की पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

परिजनों के मुताबिक छात्रा कक्षा चार में पढ़ती है। उक्त विद्यालय में पाकुड़ तलवाडंगा के एकमात्र शिक्षक हरिहर साह पदस्थ है । शिक्षक उनकी बेटी के साथ आए दिन गलत हरकत करता रहता था। बुधवार को भी उसकी बेटी के साथ शिक्षक ने गलत हरकत की थी। शुक्रवार को पुन: छात्रा से गलत हरकत की तो इसपर छात्रा रोने लगी। छात्रा रोती हुई घर पहुंची और स्वजनों को सारी बात बताई। मां विद्यालय पहुंच शिक्षक से घटना के बारे में पूछताछ की, परंतु शिक्षक ने गोल-मटोज जवाब दिया। इससे शिक्षक के ऊपर संदेह होने लगा।

छात्रा की मां ने विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राम हांसदा से शिकायत की। राम हांसदा ग्राम प्रधान जोसेफ टुडू के साथ विद्यालय पहुंचकर शिक्षक से पूछताछ की।शिक्षक ने अध्यक्ष व ग्राम प्रधान से कहा कि उससे गलती हो गई। अब दोबारा ऐसा नहीं होगा। इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और जमकर धुनाई करते हुए शिक्षक को पुलिस के हवाले कर दिया।

घटना के बाद शिक्षक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए ग्रामीणों से माफी मांगी है। वहीं अधिकारियों ने इस मामले में कार्रवाई की बात कही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...