“टीचर को 40 गोली मारनी है, 1 मार दिया हूं, 39 बची है, 6 महीने बाद मारूंगा”…. दो छात्रों ने शिक्षक को मारी गोली, फिर घटना के बाद बनाया Reels

आगरा। टीचर को दो छात्रों ने गोली मार दी। हद तो तब हो गयी, जब गोली मारने के बाद इन छात्रों ने Reels बनायी और ये डॉयलॉग कहा, कि टीचर को 40 गोली मारनी है, 1 गोली मार दी है, 39 गोलियां बची है। छह महीने के बाद फिर मारूंगा। मामला यूपी के आगरा का है। जानकारी के मुताबिक आरोपी छात्र का टीचर सुमित के बड़े भाई योगेंद्र से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।

विवाद के बाद ही छात्र ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि टीचर और स्टूडेंट एक ही गांव के रहने वाले हैं। घायल टीचर सुमित का डॉ भीमराव अंबेडकर कंप्यूटर इंस्टीट्यूट है। टीचर के पैर में गोली लगी है। टीचर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

यही नहीं आरोपी छात्रों ने टीचर को गोली मारने के बाद वीडियो वायरल कर इसकी जानकारी दी। वीडियो में छात्र बोल रहे हैं कि टीचर को 40 गोली मारनी है, एक मार दी अब 39 बची हैं। 6 महीने बाद फिर उसे गोली मारेंगे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह पूरा मामला थाना खंदौली क्षेत्र का है।

घटना के वक्त दोनों छात्रों ने टीचर सुमित को बहाने से कोचिंग के बाहर बुलाया और तमंचे से फायर कर दिया। सुमीत के बाएं पैर में गोली लगी है उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इधर घटना के बाद आरोपी दोनों छात्र फरार बताये जा रहे हैं। पुलिस शिकायत के आधार पर दोनों की तलाश कर रही है।

Transfer - Posting: स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर सिविल सर्जन से लेकर डॉक्टर का तबादला आदेश जारी, देखें लिस्ट

Related Articles

close