The state government will give Rs 4 thousand every month, know who will get the benefit and what is the eligibility.

रांची। राज्य सरकार हर माह जीविकोपार्जन के लिए 4 हजार देने की योजना बनाई है। सरकार के स्तर से बुजुर्ग, बीमार कलाकारों को हर माह मासिक निवृत्तिका योजना का लाभ दिया जाना है. इसके तहत उन्हें हर माह 4000 रुपये दिए जाएंगे. इस संबंध में सभी जिलों में पहल होने लगी है. जिला खेल पदाधिकारी सह जिला संस्कृति नोडल पदाधिकारी के माध्यम से ऐसे जरूरतमंद कलाकारों से आवेदन भी मंगाए जाने लगे हैं. इस संबंध में सूचना जारी के मुताबिक, वैसे श्रेष्ठ कलाकार जो अस्वस्थ हों, वृद्ध हों, उन्हें मासिक निवृत्तिका प्रदान की जाएगी. ऐसे कलाकार जिनकी आयु 60 वर्ष या इससे अधिक हो गई हो, उन्हें लाभ दिया जाना है.

यह होंगी शर्तें

सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, झारखंड के मुताबिक ऐसे वरिष्ठ कलाकार जो बीमारी के कारण अपनी कला का प्रदर्शन करने और इससे गुजर बसर कर पाने में अक्षम हों, उन्हें मदद मिलेगी. इस संबंध में जिला सिविल सर्जन के स्तर से जारी आवश्यक मेडिकल सर्टिफिकेट जरूरी होगा. आवेदक कलाकार की मासिक आय 8000 रुपये से कम होनी चाहिए.

ये हैं पात्रता

आकाशवाणी, दूरदर्शन वगैरह में कार्यक्रम देने का 10 सालों का जिनका अनुभव हो, वे भी आवेदन कर सकते हैं. भारत सरकार द्वारा पद्म पुरस्कार, ललित कला अकादमी, संगीत नाटक अकादमी अवार्ड से सम्मानित कलाकार भी इसके लिए योग्य होंगे. योजना का लाभ लेने को जिला खेल पदाधिकारी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है.

झारखंड के लोक- जनजातीय संगीत, नृत्य, शास्त्रीय एवं उप शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय तथा उप शास्त्रीय संगीत, नाटक एवं विभिन्न शिल्प कलाओं में से किसी एक में उसे पारंगत होना चाहिए. जिला स्तर पर उस विधा के कलाकार के रूप में उसकी पहचान स्थापित हो. इस संबंध में जिले के डीडीसी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र मान्य होगा.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...