बैंग्लोर: सोशल मीडिया पर हुई महिला IAS-IPS की लड़ाई अब ट्रांसफर तक पहुंच गयी है। आईपीएस डी रूपा और आईएएस अफसर रोहिणी सिंधुरी के बीच चल रहे विवाद को देखते हुए राज्य सरकार ने दोनों का तबादला किया है। जानकारी के मुताबिक अगले आदेशों तक आईपीएस डी रूपा और आईएएस अफसर रोहिणी सिंधुरी तबादला कर दिया गया है. हालांकि अभी दोनों को कहीं भी तैनाती नहीं मिली है। वहीं आईपीएस रूपा के पति आईएएस अधिकारी मुनीश मौदगिल का भी तबादला कर दिया गया है.

बता दें कि बीते रविवार को जब डी रूपा ने रोहिणी सिंधुरी की कुछ निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दीं उसके बाद लोग काफी हैरान हुए. रूपा ने तस्वीरें शेयर करते हुए दावा किया कि सिंधुरी ने तीन पुरुष आईएएस अधिकारियों को अपनी निजी तस्वीरें खुद भेजी थीं. रूपा ने सिंधुरी पर 19 आरोप लगाए. तो दूसरी तरफ सिंधुरी ने बीते रविवार को बयान जारी कर कहा कि रूपा उन्हें बदनाम करने के लिए झूठे आरोप लगा रही हैं.

कर्नाटक सीएम तक पहुंची लड़ाई!

इतना ही नहीं IPS डी. रूपा ने IAS अफसर रोहिणी सिंधुरी की लड़ाई को लेकर कर्नाटक से राज्यसभा सांसद लहर सिंह सिरोया ने भी ट्वीट किया. वहीं कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने भी नाराजगी जताई और सेवा नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि कर्नाटक में नौकरशाहों के बीच जो हो रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से भारत भर के नौकरशाहों को अपने व्यक्तिगत सोशल मीडिया अकाउंट्स को बंद करने की सलाह देने का आग्रह करता हूं. उनके व्यक्तिगत विचार और प्राथमिकताएं अक्सर सरकारों के कामकाज में बाधा डालती हैं.

दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप के बाद निजी तस्वीरें शेयर करने को लेकर विवाद सोशल मीडिया पर लड़ाई के रूप में बदल गया था। पहले IPS रूपा ने आरोप लगाया कि IAS रोहिणी सिंधुरी ने कुछ पुरुष IAS अफसरों को अपनी निजी तस्वीरें शेयर की थीं। रूपा का आरोप है कि सेवा के नियमों के मुताबिक इस तरह की फोटो शेयर करना अपराध है।

कर्नाटक कैडर की आईपीएस रूपा मौदगिल 2000 बैच की अफसर हैं. रूपा की UPSC में ऑल इंडिया में 43वीं रैंक थी. रूपा साइबर क्राइम डिवीजन की हेड बनने वाली भारत की पहली महिला हैं. रोहणी सिंधुरी 2009 बैच की कर्नाटक कैडर की IAS अफसर हैं. सिंधुरी ने केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है. रोहणी सिंधुरी की शादी सॉफ्टवेयर इंजीनियर सुधीर रेड्‌डी से हुई है.

आईपीएस अधिकारी डी रूपा मौदगिल का आरोप है कि आईएएस अधिकारी रोहिणी सिंधुरी ने सोशल मीडिया पर अपनी निजी तस्वीरें कई पुरुष IAS अफसरों से शेयर कीं. उन्होंने कहा कि सरकार को इसके बारे में सूचना दी गई थी. तस्वीरों के साथ ही भ्रष्टाचार सहित कई मुद्दे हैं. सरकार से उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए डी रूपा मौदगिल ने अनुरोध किया.

आईएएस अधिकारी रोहिणी सिंधुरी कहना है कि प्रोटोकॉल के मुताबिक सरकारी अधिकारियों को मीडिया के पास नहीं जाना चाहिए, इसलिए मैंने इन आरोपों के बारे में बात नहीं की. डी रूपा ने मुझ पर कई बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. जिनके संबंध में मुख्य सचिव से शिकायत कर दी गई है. जब दोनों महिला नौकरशाहों को विवाद सड़क पर आया तो कर्नाटक के प्रशासनिक हलकों में एक तरह का भूचाल ही आ गया. इससे परेशान सरकार ने IPS अफसर रूपा मौदगिल और IAS अधिकारी रोहिणी सिंधुरी का बिना किसी पोस्ट को दिए ट्रांसफर कर दिया.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...