सोने का रेट पिछले तीन माह में सबसे निचले स्तर पर ..अगर आप भी खरीदना चाहते है तो ये है सही समय...

अगर आप सोने की ज्‍वैलरी लेने का प्‍लान कर रहे हैं तो यह खरीदारी का सबसे सही समय है. प‍िछले कुछ समय से लगातार ग‍िरावट के बाद सोने का रेट प‍िछले तीन महीने के न‍िचले स्‍तर पर चल रहा है. हालांक‍ि चांदी के भाव में हल्‍की तेजी देखी जा रही है।

22 कैरेट वाला सोना 46072 रुपये

IBJA के अनुसार बुधवार को 23 कैरेट वाला सोना 50096 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना 46072 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर चल रहा है. इसी तरह 20 कैरेट वाले सोने का भाव 37723 रुपये और 14 कैरेट 29424 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. आपको बता दें IBJA के रेट से अलग 3 प्रत‍िशत जीएसटी देना होता है.

दिल्ली में सोने के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.

दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 46,250 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज की गई. इसी तरह 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 50,450 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज की गई.सोने के रिकॉर्ड रेट से तुलना करें तो अगस्त 2020 में सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 55,400 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था. अगर 22 कैरेट सोने की मौजूद कीमत की इसके ऑल टाइम हाई रेट से तुलना करें, तो सोना अब 9,150 रुपये सस्ता बिक रहा है.

ग्राहक खरीददारी के समय रखें इन बातों का ध्यान

ग्राहक सोना बहुत ध्यान से खरीदें. इस दौरान सोने की गुणवत्ता का ध्यान बहुत जरूरी है. कस्टमर हॉलमार्क का निशान देखकर ही सोने की खरीदारी करें. सभी कैरेट का हॉलमार्क नंबर अलग होता है. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story