झारखंड: स्वास्थ्य मंत्री के सामने मरीज ने खोली रिम्स की पोल, सुनते ही स्वास्थ्य मंत्री बोले, ये क्या है… उधर मंत्री के आने की खबर बदली गयी चादर, डाक्टर भी …
Jharkhand: The patient exposed RIMS in front of the Health Minister, on hearing this the Health Minister said, what is this... On the other hand, when the news of the arrival of the Minister came, the bed sheet was changed, the doctor too...

Irfan Ansari News: रिम्स में स्वास्थ्य सेवा का हाल कैसा है? ये किसी से छुपा नहीं है। आये दिन किसी ना किसी वजह से रिम्स सवालों में ही रहता है। रिम्स की बदहाली खुद स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने अपनी नजरों से देख लिया। स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद पहली रिम्स पहुंचे मंत्री ने वार्ड से लेकर इमरजेंसी तक निरीक्षण किया। इस दौरान मरीजों ने ही मंत्री के सामने रिम्स की दुर्दशा की पोल खोल दी।
दरअसल मंत्री चर्म रोग वार्ड में पहुंचे, जहां मरीज की पत्नी से मंत्री इरफान अंसारी ने पूछा- इलाज कैसा चल रहा है? जवाब में मरीज की पत्नी ने मंत्री को बताया कि कहां चल रहा इलाज। डॉक्टर समय पर देखने नहीं आते। दवा नहीं दी जाती। बाहर से खरीदना पड़ता है। सुनते ही मंत्री इरफान अंसारी नाराज हो गये। उन्होंने नर्स से दवाओं की जानकारी ली। हालांकि रिम्स डायरेक्टर ने बताया कि दवाएं स्टाक में है।
मंत्री ने बंद पड़े ऑपरेशन थिएटर को तत्काल हटाते हुए उसमें इमरजेंसी का एक्सटेंशन कर बेड बढ़ाने का निर्देश दिया। वहीं स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया, कहा कि मरीज को किसी तरह की परेशानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंत्री ऑर्थोपेडिक वार्ड के पेइंग वार्ड के कमरों की जर्जर स्थिति देख वे भड़क गए। उन्होंने मरम्मत कराकर तत्काल इसे चालू करने का निर्देश दिया।
इधर रिम्स में जैसे ही मंत्री के आने की जानकारी हुई, आनन फानन में अस्पताल के वार्ड में मरीजों की बेड की चादर बदली गयी है। इमरजेंसी में भर्ती मरीज के परिजनों के मुताबिक पहले डॉक्टर बुलाने पर नहीं आ रहे थे। मंत्री आने वाले थे, तो आधे घंटे के भीतर तीन बार डॉक्टर ने खुद आकर मरीज की स्थिति देखी।