पटना। बिहार में नवनियुक्त शिक्षकों को फरमान जारी हो गया है। निर्देश का उल्लंघन किया, तो नौकरी से हाथ धोना पड़ जायेगा। विभाग ने दो टूक कहा है कि नए शिक्षक कोई संघ ना बनाएं। यदि वह ऐसा करते हैं तो शिक्षा विभाग में उनकी सेवाएं समाप्त की जा सकती हैं। शिक्षा विभाग ने बीपीएससी (BPSC) से चयनित शिक्षकों को चेतावनी दी है।

ACS केके पाठक (KK Pathak) के शिक्षा विभाग (Education Department) ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) से चयनित शिक्षकों को इस संबंध में चेतावनी जारी की है। दरअसल विभाग के संज्ञान में ये बातें आयी है कि नव चयनित शिक्षिका बबीता चौरसिया ने माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक बीपीएससी शिक्षक संघ बनाया है और उसका लेटरपैड छपवाया है। बबीता चौरसिया उक्त संघ की अध्यक्ष भी हैं।

उनसे विभाग ने स्पष्टीकरण मांगा है कि क्यों न आपकी शिक्षा विभाग ने नवनियुक्त शिक्षकों को दी चेतावनी, किसी तरह का संघ या मंच बनाते पाए गए तो जाएगी नौकरी औपबंधिक नियुक्ति पत्र रद किया जाए। इधर विभाग ने इस पर संज्ञान लेते हुए कहा कि इस प्रकार के किसी भी संघ को तुरंत अमान्य करार दिया जाता है। आगे ऐसा कोई संघ या मंच स्थापित करते हुए कोई शिक्षक पाए गए तो उनकी तत्काल नियुक्ति रद की जाएगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...