रांची । दुर्गा पूजा के मद्देनजर हेमंत सरकार दरिया दिली दिखाते हुए सरकारी खजाने का दरवाजा खोल दिया है। इसके तहत राज्यकर्मियों को पूजा से पूर्व वेतन भुगतान का आदेश जारी कर दिया है परंतु यह किन कर्मियों पर लागू होता है, इसका आज विश्लेषण आवश्यक है। क्योंकि अनुबंध कर्मियों का मानना है की इस तरह का सरकार का आदेश अनुबंधकर्मियो के जले पर नमक छिड़कने वाला है।

क्या है मामला

झारखंड सरकार के हर विभाग में काफी संख्या में अनुबंध पर कर्मी कार्यरत है। सूत्रों की माने तो कई विभागों में 50-60% तक अनुबंध कर्मी कार्यरत हैं। जिनमें स्वास्थ्य, मनरेगा, jslps, शिक्षा विभाग सहित कई विभाग शामिल है। परंतु उसके बावजूद दुर्गा पूजा के अवसर पर वेतन भुगतान की घोषणाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल पाता है।

वेतन भुगतान का वित्त विभाग ने जारी किया है आदेश

मालूम हो की झारखंड सरकार के वित्त विभाग ने संकल्प जारी कर कहा है कि सरकार के कर्मियों का वेतन भुगतान 19 अक्टूबर से शुरू कर दिया जाए। इसके बावजूद यह आदेश अनुबंध कर्मियों पर लागू नहीं होती। जिससे अनुबंध कर्मी अपनेआप की उपेक्षित समझते हैं ।

अनुबंध कर्मी की नियति ये है की वो झारखंड सरकार में अपनी सेवा तो दे रहे हैं, उन कर्मी पर वो सारी जिम्मेदारी है जो राज्य कर्मियों के ऊपर है, उसके वावजूद वेतन भुगतान का आदेश का अनुपालन उन कर्मियों पर लागू नहीं होना सौतेलेपन की निशानी है। यह आदेश उन अनुबंध कर्मियों पर लागू नहीं हो पता जो हर पूजा त्योहार के अवसर पर भी अपनी सेवा उपलब्ध कराते रहते हैं।

अनुबंधकर्मी टक टकी निगाहों से सरकार के उस आदेश का इंतजार करते हैं जिनमें वेतन भुगतान आदेश के साथ-साथ अनुबंध कर्मियों को मानदेय भुगतान की स्वीकृति भी दी जाय। इसी उम्मीद और इंतजार के साथ सभी अनुबंध कर्मियों की हर त्योहार समाप्त हो जा रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...