रांची। मनरेगा के अंतर्गत कार्य कर रहे मजदूरों के तीन माह से अधिक बकाया मजदूरी के भुगतान अब जल्द होने वाली है। झारखंड सरकार की मांग पर केंद्र सरकार ने मनरेगा मजदूरी मद में इस वितीय वर्ष की चौथी किस्त के रूप में 240 करोड़ 92 लाख रुपये की राशि आवंटित कर दिया है. वहीं, नवंबर माह में 51.25 करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी थी. उसे भी इसमें जोड़ते हुए कुल 291 करोड़ 26 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं. इनमें अनुसूचित जाति के लिए 49,93,20,919 रुपये, एसटी वर्ग को 92,47,68,593 रुपये, अन्य को 148,85,12,226 रुपये का प्रावधान किया गया है.

255 रुपये की दर से मिलेगी मजदूरी

केंद्र सरकार मनरेगा मजदूरों की मजदूरी 228 रुपये दे रही है. इसके बाद झारखंड सरकार द्वारा मनरेगा मजदूरों को राज्य सरकार के मद से 27 रुपये बढ़ा कर 255 रुपये का भुगतान किया जा रहा है.

केंद्रीय सचिव से की गई थी मांग

कुछ दिन पूर्व हीं जब केंद्रीय ग्रामीण विकास सचिव शैलेश कुमार सिंह रांची व रामगढ़ के दौरे पर थे तो ग्रामीण विकास विभाग सभागार में झारखंड के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान मनरेगा आयुक्त झारखंड राजेश्वरी बी ने मनरेगा मद में राशि की मांग की थी. यह बताया कि राज्य ने लक्ष्य से अधिक मानव दिवस का सृजन कर लिया है. ऐसे में इस वित्तीय वर्ष के अंत तक और राशि की आवश्यक पड़ेगी.

भुगतान करने का आदेश

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने स्पष्ट किया है इस राशि से हर हाल में लंबित दायित्वों का भुगतान कराना सुनिश्चित करायें. मजदूरी भुगतान की स्थिति की समीक्षा मंत्रालय के द्वारा की जायेगी. इधर, मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने बताया कि राशि मिलते ही मजदूरों के खाते में 250 करोड़ रुपये डालने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. सोमवार तक सारे मजदूरों के खाते में राशि डाल दी गयी है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...