झारखंड: शिक्षकों के लिए कल से लागू होगी नयी शर्त, राज्य सरकार ने सभी डीएसई-डीईओ को जारी किया निर्देश, ये होगा आनलाइन..

Jharkhand Teacher News झारखंड के शिक्षकों से जुड़ी एक बड़ी खबर है। झारखंड के शिक्षकों के साथ एक नयी शर्त जुड़ने वाली है। कल यानि 1 फरवरी से  राज्य के सभी शिक्षकों के लिए 50 घंटे का अनिवार्य प्रशिक्षण लागू हो गया है। मुख्य सचिव अलका तिवारी के निर्देश पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने प्रशिक्षण का माड्यूल तैयार किया है। विभाग द्वारा प्रशिक्षण का कैलेंडर भी तैयार किया गया है।

सभी जिला शिक्षा अधिकारी को आदेश जारी

इस संबंध में विभागीय सचिव उमाशंकर सिंह ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों और जिला शिक्षा अधीक्षकों को पत्र भेजकर प्रशिक्षण माड्यूल तथा कैलेंडर के अनुसार, शिक्षकों का प्रशिक्षण सुनिश्चित करने को कहा है। शिक्षकों का प्रशिक्षण एक फरवरी से संताल परगना प्रमंडल के जिलों से शुरू होगा। 50 घंटे के अनिवार्य प्रशिक्षण में 24 घंटे का ऑनलाइन प्रशिक्षण जे गुरुजी ऐप के माध्यम से होगा।

1 फरवरी को पूरे प्रदेश में लागू होगा नियम

50 घंटे का प्रशिक्षण प्राथमिक, माध्यमिक तथा प्लस टू सरकारी स्कूलों में कार्यरत सभी शिक्षकों के लिए अनिवार्य होगा। इतना ही नहीं, यह गैर सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों पर भी लागू होगा।इनमें सभी अल्पसंख्यक स्कूल भी सम्मिलित हैं। बता दें कि राज्य सरकार इन स्कूलों के शिक्षकों का वेतन अनुदान के रूप में देती है।

50 घंटे की ट्रेनिंग होगी जरूरी

शिक्षा विभाग ने इसका वीडियो डेमोस्ट्रेशन भी जारी किया है ताकि शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण में किसी प्रकार की समस्या न हो। ऑनलाइन प्रशिक्षण संपन्न होने के बाद छह घंटे का प्रशिक्षण संबंधित जिले के डायट में होगा। इसके बाद 20 घंटे का प्रशिक्षण जेसीईआरटी में होगा। डायट में गैर आवासीय तथा जेसीईआरटी में आवासीय प्रशिक्षण होगा।

प्रमाण पत्र लेना होगा जरूरी

प्रशिक्षण के बाद शिक्षकों का आवश्यकता आधारित मूल्यांकन भी होगा ताकि आवश्यकता पड़ने पर शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा सके। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद शिक्षकों को प्रमाणपत्र भी जे गुरुजी ऐप के माध्यम से ऑनलाइन मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *