रांची : झारखंड उच्च न्यायालय के दिवंगत न्यायमूर्ति कैलाश प्रसाद देव का पार्थिव शरीर हाई कोर्ट पहुंच गया है. यहां उनके पार्थिव शरीर को सलामी दी गई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी हाई कोर्ट पहुंच जहां उन्होंने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके अलावे मुख्य सचिव सुखदेव भगत, स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार, झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा, महाधिवक्ता राजीव रंजन, हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति और वकील समेत कई IAS और IPS अफसरों ने भी उच्च न्यायालय के दिवंगत न्यायमूर्ति कैलाश प्रसाद देव को श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें, शाम साढ़े चार बजे राजधानी के हरमू स्थित मुक्ति धाम में उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी.

बता दें, झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश कैलाश प्रसाद देव का आज गुरुवार सुबह रांची के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वे पिछले कई दिनों से मार चल रहे थे उनका इलाज राजधानी के मेडिका अस्पताल में चल रहा था, लेकिन उन्होंने इलाज के दौरान आज (22 सितंबर) सुबह अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर के बाद झारखंड हाईकोर्ट के अन्य न्यायाधीशों और अधिवक्ताओं में शोक की लहर है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...