नई दिल्ली। भारतीय पहलवानों का कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष से पंगा जारी है। अब उसमें एक नया वीडियो आ गया है। ये वीडियो भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) का है। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें बृजभूषण ये यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि पैसा वापस करना चाहिए क्योंकि मेडल तो 15 रुपये में बिकेगा।

इस वीडियो को देश के शीर्ष पहलवान बजरंग पूनिया ने अ अपपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अपलोड करते हुए बृजभूषण शरण सिंह को जवाब दिया है. बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) , विनेश फोगाट, संगीता फोगाट और साक्षी मलिक सहित देश के कई पहलवान इस समय डब्ल्यूएफआई के पूर्व मुखिया बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

बृजभूषण शरण सिंह का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें इंटरव्यू लेने वाला शख्स पूछता है कि जो उन्होंने मेडल जीते हैं उन्हें वापस देने की. इसके बाद बृजभूषण शरण सिंह कहते हैं, ‘नहीं पैसा वापस करना चाहिए, मेडल तो 15 रुपये में बिकेगा.’

इसे रियो ओलंपिक की पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक और टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग पूनिया ने अपने-अपने ट्विटर हैंडल और इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। साक्षी मलिक (Sakshi Malik) के इंस्टाग्राम पर शेयर वीडियो पर लिखा है, ‘जिस मेडल के लिए हमने अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया उस ये आदमी 15 रुपए में बिकने वाला बता रहा है।’

वीडियो के कैप्शन में साक्षी मलिक ने लिखा, ‘गुड्डे गुड़िया से खेलने की उम्र से अखाड़े की मिट्टी को अपना दोस्त बनाया। जो मेडल को ये ₹15 का बता रहे हैं ना उसके लिए मैंने अपना सब कुछ क़ुर्बान कर दिया। शर्म की बात है हमारे देश में चैंपियंस का ये हाल हो रहा है। मैंने ये मेडल मेरे देश के लिए जीता है, कोई इसकी कीमत नहीं लगा सकता।’

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...