कहलगांव।राज्यव्यापी आह्वान के तहत् भाकपा-माले कहलगांव द्वारा माले विधायक मनोज मंजिल सहित 23 लोगों को आरा जिला कोर्ट द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाये जाने के खिलाफ जिला कमिटी सदस्य महेश प्रसाद यादव एवं रणधीर यादव के नेतृत्व में कहलगांव शहर में मार्च निकाला गया. मार्च गगनभेदी नारों ,जेल व दमन के जरिए दलितों-गरीबों की आवाज दबाना बंद करो,माले विधायक मनोज मंजिल सहित 23 लोगों पर से आजीवन कारावास की सजा वापस लो, जनसंहारियों को खुली छूट,और आंदोलनकारी को जेल क्यों बिहर सरकार शर्म करो आदी नारों के साथ मार्च गांगुली पर्क चौक से निकल कर शहर के मुख्य बजार से केला आढ़त होते हुए स्टेशन परिसर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया।

प्रतिवाद सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले जिला कमिटी सदस्य सह अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष महेश प्रसाद यादव ने कहा कि आरा व्यवहार न्यायालय द्वारा आज अगिआंव से माले विधायक कॉ.मनोज मंजिल सहित 23 लोगों को आजीवन कारावास की सजा को राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित बताया है. कहा कि जेल व दमन के जरिए दलितों-गरीबों की आवाज दबाई नहीं जा सकती. हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2015 के ठीक पहले जेपी सिंह की हत्याकांड मामले में भाजपा के स्थानीय नेताओं के इशारे पर का. मनोज मंजिल और हमारे अन्य पार्टी नेताओं पर हत्या का झूठा मुकदमा थोप दिया गया था. उस घटना के कुछ दिन पहले ही पार्टी के स्थानीय नेता सतीश यादव की हत्या भाजपाइयों ने कर दी थी. उनके हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं लेकिन दलित-गरीबों की लड़ाई लड़ने और सड़क पर स्कूल आंदोलन के चर्चित नेता मनोज मंजिल को एक गहरी साजिश के तहत फंसाकर सजा करवा दी गई.

भाजपाई और इलाके की सामंती ताकतें मनोज मंजिल की बढ़ती लोकप्रियता से काफी घबराई हुई थी। प्रतिवाद सभा को संबोधित करते हुए माले नेता रणधीर यादव ने कहा कि एक तरफ जहां हमारे नेताओं को सजा सुनाई गई, वहीं न्यायालय ने दलित-गरीबों के हत्यारे को लगातार बरी करने का काम किया है. बिहार में सत्ता बदलते ही भाजपाई अपने रंग में आ चुके हैं, लेकिन उनके नापाक मंसूबे को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा. प्रतिवाद सभा को प्रखंड कमिटी सदस्य अर्जुन प्रसाद ठाकुर, विनय यादव,मृत्युंजय कापरी आदि ने संबोधित किया कार्यक्रम में वासुदेव यादव, सुजीत कुमार,मुसाय मंडल,दिनेश मंडल,रामलाल मंडल आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...