गोपालगंज। गोपालगंज जिले के एक स्कूल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लोगों को भावुक कर रही हैं। शिक्षक को अपने छात्रों से कितना लगाव होता है, इसका नजारा फुलवरिया प्रखंड के सेलार कला गांव स्थित सेलार कला बालिका प्लस-टू विद्यालय में देखने को मिला. शिक्षक के ट्रांसफर होने पर स्कूल की छात्राएं भावुक हो गयी। उनके विदाई समारोह में छात्र बिलख-बिलख कर रोने लगे और गले लग गए.

इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें छात्राएं फूट फूटकर रोती दिख रही है। रोते-रोते तो कई छात्राओं की तबीयत भी बिगड़ गयी, जिसे डाक्टर के पास ले जाना पड़ा। बता दें कि फुलवरिया प्रखंड के सेलार कला गांव स्थित सेलार कला बालिका प्लस-टू विद्यालय वो स्कूल है, जहां पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पढ़ाई की थी। वीडियो में छात्राएं फफक-फफक कर रो पड़ीं और शिक्षक को स्कूल छोड़कर नहीं जाने की विनती करने लगी।

टीचर के प्रति सम्मान और प्यार देखकर मौके पर मौजूद लोगों की आंखें भी भर आई। पूरा माहौल गमगीन हो गया। कई ऐसी छात्राएं थी जो रोते-रोते बेहोश होकर गिर पड़ीं जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं शिक्षक ने छात्राओं को समझाकर स्कूल से विदा लिया।

दरअसल स्कूल में पदस्थ प्रधानाध्यापक धनंजय कुमार मधुप का बीपीएससी अध्यापक में चयन हुआ है। उन्हें अन्य स्कूल में नियुक्ति मिली है। बुधवार को उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया था। इसी दौरान पूरा स्कूल परिसर छात्राओं के रोने की आवाज से गूंज उठा। छात्राएं रो-रोकर कह रही थी कि हमें छोड़कर नहीं जाइये सर, आपके बिना हमें पढ़ने में मन नहीं लगेगा, अब हमें स्कूल में और छुट्टी के बाद भी पढ़ने-लिखने के लिए कौन कहेगा सर। बच्चियों ने गुरु धनजंय कुमार मधुप का हाथ पकड़ लिया। रोते-रोते छात्राएं बेहोश होने लगीं। इसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...