कर्मचारियों की उम्मीदें मुख्यमंत्री से बढ़ी….दर्जन भर कर्मचारी संगठनों ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, अपनी-अपनी मांगों को रखा….

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन दिनों कर्मचारियों पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान है। लिहाजा, कर्मचारी संगठनों की उम्मीदें अपने मुखिया से काफी बढ़ गयी है। खासकर कर्मचारी हित में मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों जिस तरह पुरानी पेंशन बहाली, पुलिसकर्मियों के लिए क्षतिपूर्ति अवकाश. 50 हजार शिक्षक के पद जैसे फैसले लिये हैं, उसके बाद कर्मचारी संगठन लगातार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिल रहे हैं और अपनी बातों को रख रहे हैं।

आज मुख्यमंत्री से कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की। इस दौरान संगठनों की तरफ से सभी वर्गों ने अपने अपने हित की मांगों को रखा। मुख्यमंत्री ने सभी संगठनों की बातों को गंभीरता से सुना और फिर उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले संगठनों में…..

जेटेट सफल अभ्यर्थी एसोसिएशन, कल्याण विभाग की विद्यालयों में कार्यरत घंटी आधारित शिक्षक संघ, झारखंड रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ, सदर अस्पताल रांची में सुरक्षा से हटाए गए सुरक्षाकर्मी, जिला पुलिस सफल अभ्यर्थी संघ, डे बोर्डिंग एवं आवासीय प्रशिक्षण केंद्र की प्रशिक्षक, जेटेट उत्तीर्ण शिक्षक बहाली मोर्चा , झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ, झारखंड प्लस टू प्रतिभागी संघ, स्पेशल ओगजीलियरी पुलिस, पीजीटी एज रिलैक्सेशन अभ्यर्थी संघ, हाई स्कूल नॉन ज्वाइनिंग अभ्यार्थी संघ, एसबीएम – ब्लॉक कोऑर्डिनेटर और सोशल मोबिलाजेशन कर्मी संघ, झारखंड असंगठित जलसहिया समिति और असिस्टेंट टाउन सफल अभ्यर्थियों की प्रतिनिधि।

Related Articles