रांची झारखण्ड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ राज्य इकाई का प्रतिनिधिमंडल राज्य परियोजना निदेशक श्रीमति किरण कुमारी पाशी से वार्ता हुई ।

   विभाग मे 16 अक्टूबर 2022  को संघ के सांगठनिक बैठक का असर  देखा गया ,कल्याण कोष, सेवा पुस्तिका , आकलन परीक्षा, समेत अन्य मांगो  का सकारात्मक असर दिखा, NC प्रशिक्षित सहायक अध्यापकों को आकलन परीक्षा बैठने का रास्ता साफ हुआ। 

परियोजना निदेशक श्रीमति किरण कुमारी पाशी से वार्ता की मुख्य अंश-

सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावाली 2021 लागू होने के उपरांत मृत सहायक अध्यापको के परिवार को प्रावधान अनुसार कल्याण कोष का लाभ दिया जाएंगा ।

वार्ता में जाते प्रतिनिधिमंडल

• प्रस्तावित इपीएफ के लिए विभाग सकारात्मक, कुछ आवश्यक दस्तावेज संघ से मांगा गया एवं सीटेट को जेटेट के समतुल्य लाभ को लाभ को लेकर सचिव से विचार-विमर्श करेगी।

• अनुकम्पा के प्रावधान लचीला कर योग्यता अनुसार लाभ देने के मामला पर शिक्षा मंत्री लेंगें निर्णय।

• सेवा पुस्तिका संधारित हेतु मॉड्यूल पुस्तिका हेतू जिला को पत्र जारी किया गया ,सेवा पुस्तिका का प्रारूप संघ को उपलब्ध कराएगी।

• 4% वार्षिक वृद्धि का पत्र जारी यथाशीघ्र होगा ।

आकलन परीक्षा की तिथि की घोषित करने समेत अन्य समस्याओं के निराकरण हेतू जैक अध्यक्ष एवं संगठन के साथ संयुक्त बैठक होगी ।
जिसमे आकलन परीक्षा मे अंको का निर्धारण ,समय ,सिलेबस, मॉड्यूल प्रश्न, जिलेवार क्षेत्रीय भाषा का निर्धारण समेत अन्य समस्याओं पर
निर्णय लिया जायेगा।

परियोजना निदेशक से वार्ता करते संघ के पदाधिकारी

4- समग्र शिक्षा वेल्फेयर सोसाइटीज के गठन के लिए विभिन्न बीमा कंपनी के साथ बैठक पूर्ण की जाएगी, दिसम्बर माह से कल्याण कोष का लाशुन्य बायोमैट्रिक के कारण रोके गए मानदेय एवम nc प्रशिक्षित सहायक अध्यापकों का मानदेय भुगतान प्रक्रियाधीन।
राज्य के 33 हजार सहायक अध्यापको का प्रमाण पत्र की जांच पुर्ण, राज्य के एनसी प्रशिक्षित सहायक अध्यापको के लिए खुशखबरी आकलन परीक्षा मे बैठने का आदेश पत्र निर्गत की जा रही है।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक शेख, महासचिव विकास कुमार चौधरी ,प्रधान सचिव सुमन कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह, पाकुड जिला अध्यक्ष एजाजुल हक, साहिबगंज जिला सचिव मोहम्मद शमसुल हक , सुनील चौधरी , मोहम्मद नसीम, सगीर अंसारी मुख्य रूप उपस्थित थे ।
राज्य इकाई की बैठक मे उपस्थित तमाम साथियो का धन्यवाद दिया गया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...