साहिबगंज। गुरूजी को गुस्सा इतना आया कि विकेट से मार-मारकर छात्र का हाथ तोड़ दिया। शिक्षक की इस करतूत पर बौखलाये परिजनों ने स्कूल पहुंचकर जमकर बवाल काटा। मामला राजकीयकृत मध्य विद्यालय सुरंगा का है, जहां के प्रधानाध्यापक रवींद्र कुमार शर्मा का आरोप है कि उन्होंने क्रिकेट स्टंटप से मारकर कक्षा आठ के छात्र भरत साहा का बायां हाथ तोड़ दिया।

शुक्रवार को छात्र के स्वजनों व ग्रामीणों ने स्कूल में पहुंचकर हंगामा किया तब लोगों को मामले की जानकारी मिली। भरत साहा के पिता रवींद्र साहा ने बताया कि उसके बेटे ने 24 मार्च को स्कूल भवन के बंद पड़े एक कमरे का ताला तोड़ दिया था। बस इसी बात से शिक्षक सनक गये और फिर विकेट से मार मारकर बच्चे का हाथ तोड़ दिया।

इधर घटना के बाद स्कूल के प्रधानाध्यापक रवींद्र कुमार शर्मा स्कूल पहुंचे तो उन्हें इस बात की जानकारी मिली। इसके बाद भरत साहा को बुलाया और क्रिकेट स्टंसप से मारने लगे। इतना मारा कि हाथ टूट गया। घटना के बाद शिक्षक ने इलाज में होने वाला खर्च देने की बात कही, जिसके बाद मामला रफा-दफा हो गया, लेकिन उसके अगले दिन से शिक्षक ने स्कूल ही आना बंद कर दिया।

बिना सूचना दिए शिक्षक स्कूल से 25 मार्च से लगातार गायब भी हैं। उनकी उपस्थिति दर्ज नहीं है। उन्होंने सख्त कार्रवाई के लिए रिपोर्ट तैयार कर डीएसई को भेजने की बात कही। छात्र भरत साहा ने बताया कि काफी दिन से स्कूल का एक कमरा बंद था। उस कमरे के अंदर क्या रखा है, उसे देखने के लिए ताला तोड़ा था।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...