थम नहीं रहा पुलिसकर्मियों का जश्न…..सीएम हाउस पहुंचकर पुलिसकर्मियों ने जताया आभार…

रांची: जब से पुलिसकर्मियों के क्षतिपूर्ति अवकाश का आदेश हेमंत कैबिनेट ने जारी किया है, तभी से जश्न का सिलसिला थम नहीं रहा है। राजनीति उथल पुथल के बावजूद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लगातार बधाईयां मिल रहा है। कल मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री का आभार पुलिस मेंस एसोसिएशन ने जताया था।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में झारखंड पुलिस एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार द्वारा झारखंड के पुलिसकर्मियों को क्षतिपूर्ति अवकाश दिए जाने के फैसले को लेकर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के प्रति आभार व्यक्त किया। मौके पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर, झारखंड पुलिस एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह , प्रांतीय उपाध्यक्ष अखिलेश्वर पांडे, उपाध्यक्ष अरविंद यादव, महामंत्री अक्षय राम, प्रांतीय वरीय संयुक्त सचिव मो० महताब आलम, संगठन सचिव अंजनी कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

आपको बता दें कि 24 अगस्त को हुई कैबिनेट की बैठक में झारखण्ड पुलिस के अराजपत्रित कर्मियों में से चतुर्थवर्गीय कर्मी, सिपाही, हवलदार, सहायक अवर निरीक्षक, अवर निरीक्षक एवं निरीक्षक देय एक माह के मूल वेतन के बराबर मानदेय भुगतान के संबंध में क्षतिपूर्ति अवकाश की देयता को पुनः बहाल करने की स्वीकृति दी गई।

Related Articles