पटना: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे व बिहार सरकार में वन पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव की बुधवार रात अचानक तबियत बिगड़ गयी, जिसके बाद उन्हें पटना के मेडिवर्सल अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। राजद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीने में तेज दर्द के बाद तेज प्रताप को अस्पताल ले जाया गया। करीब एक घंटे की गहन जांच के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

तेज प्रताप का इलाज करने वाले हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विकास सिंह ने बताया कि ईसीजी और हृदय संबधी अन्य जांच रिपोर्ट पूरी तरह नॉर्मल आई है। रक्त जांच में भी कुछ नहीं निकला। वे अपने आपको पूरी तरह सामान्य महसूस कर रहे थे। चिकित्सकों ने उन्हें रात में ऑब्जरवेशन में रखने का सुझाव दिया था लेकिन उन्होंने घर जाने की इच्छा व्यक्त की। इसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...