राजकोट: ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी वनडे भारत को 66 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 352 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जवाब में भारतीय टीम 50वें ओवर में 286 रन पर ढेर हो गयी। भारत की ओर से रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अच्छी बल्लेबाजी कर टीम इंडिया की जीत का राह तैयार करने की कोशिश की थी, लेकिन उन दोनों के आउट होते ही टीम इंडिया बिखर गयी।


भारत की ओर से कप्यान रोहित ने 81 रन बनाये, वहीं शुभमन गिल की जगह ओपन कर रहे वाशिंगटन सुंदर सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हो गये। विराट ने 56, श्रेयस अय्यर ने 48, केएल राहुल ने 26, रविंद्र जडेजा ने 35 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैक्सवेल ने 40 रन देकर 4 विकेट लिये। वहीं हेजलेवुड ने 42 पर 2विकेट लिये। जबकि स्टार्क, कुमिंस, ग्रीन और संघा ने 1-1 बल्लेबाजों को आउट किया।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने आज ताबड़तोड़ शुरुआत की। वार्नर और मार्श की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़े। वार्नर ने 56, जबकि मार्श ने 96 रन की पारी खेली। स्मिथ और मार्नूस ने विस्फोटक बल्लेबाजी की और क्रमश 74 और 72 रन की पारी खेली। स्मिथ ने 61 पर 74, जबकि मार्नूस ने 58 पर 72 रन बनाये। वार्नर ने 34 गेंद पर ताबड़तोड़ 56 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 352 रन बनाये।
भारत की ओर से बुमराह ने 81 रन पर तीन विकेट लिये, जबकि सिराज व कृष्णा ने 1-1 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिये।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...