मुंबई। भारत विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच गया है। श्रीलंका के खिलाफ 302 रनों की धमाकेदार जीत के साथ विश्व कप के सेमीफाइल में जगह पक्की करने वाली टीम इंडिया पहली टीम है। इस मैच में सामी की आग उगलती गेंदों ने पूरी लंका टीम का 55 रनों पर दहन कर दिया। विश्व कप क्रिकेट में भारत ने एक और धमाकेदार जीत दर्ज कर ली। टीम इंडिया ने पहले शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयर अय्यर की तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 357 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया और फिर जब गेंदबाजी की बारी आयी तो सामी, सिराज और बुमराह की तिकड़ी ने लंकन टीम की कमर तोड़ दी।


पहले ओवर की पहली ही गेंद पर निशंका के आउट होने के बाद टीम ऐसी लड़खड़ाई की, 55 रनों पर ढेर हो गयी। श्रीलंका की ओर से से सबसे ज्यादा स्कोर 14 रन का रहा, जबकि 5 बल्लेबाज अपना अपना खाता भी नहीं खोल पाये। एक वक्त तो ऐसा था कि 3 विकेट सिर्फ 4 रन पर गिर चुके थे। उसके बाद भी विकेट पतन जारी रहा, 14 रन पर श्रीलंका के छह बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। लेकिन बाद में कुछ शॉट की बदौलत श्रीलंका 50 का आंकड़ा पार कर गया, लेकिन 55 रन पर पूरी टीम सिमट गयी।
बुमराह ने 5 ओवर में 8 रन देकर 1 विकेट लिये, जबकि सिराज ने 7 ओवर में 2 मैडन रखते हुए 3 विकेट लिये। लेकिन सबसे कमाल की गेंदबाजी तो सामी ने किया, जिसने 5 ओवर में 18 रन देकर 5 बल्लेबाजों का शिकार किया। जाडेजा ने भी एक विकेट झटके।

टीम इंडिया की धांसू बैटिंग की बदौलत भारत ने श्रीलंका के खिलाफ रनों का पहाड़ खड़ा किया है। मुंबई में भारत ने लंका को जीत के लिए 358 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 8 विकेट खोकर 357 रन बनाये। हालांकि आज भारत की शुरुआत काफी खराब रही। पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर बड़ा झटका लगा, लेकिन उसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने जो दम दिखाया, उसने हर किसी का दिल जीत लिया। इन फार्म बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 2 गेंद पर चार रन बनाये थे।

लेकिन उसके बाद शुभमन गिल ने विराट कोहली के साथ मिलकर जबरदस्त बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया। दोनों दूसरे विकेट के लिए 189 रनों की शानदार साझेदारी की। दोनों ने लंकन गेंदबाजों की मनमाने तरीके से पिटाई की। 92 गेंद पर 92 रन की पारी खेलने वाले गिल ने अपनी पारी में 11 जबरदस्त चौके और 2 छक्के मारे थे। वहीं विराट कोहली ने आज सचिन के शतक के रिकार्ड की बराबरी की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन 88 के स्कोर पर वो भी आउट हो गये। अपनी पारी में विराट ने 11 चौके मारे।

विराट और गिल ने गेंदबाजों की धुनाई का जो सिलसिला शुरू किया, वो अंत तक जारी रहा। श्रेयस अय्यर ने भी विस्फोटक बल्लेबाजी की। उन्होंने सिर्फ 56 गेंद पर 6 छक्के और तीन चौके की मदद से शानदार 82 रन बनाये। केएल राहुल अच्छा खेल रहे थे, लेकिन उनकी पारी लंबी नहीं चली। राहुल ने 19 गेंद पर 21 रन बनाये। सूर्यकुमार ने 12 और रविंद्र जडेजा ने 35 रन बनाये।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...